Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश ब्रह्मोस से लेकर बुलेटप्रूफ जैकेट के निर्माण तक; CM Yogi Adityanath के...

ब्रह्मोस से लेकर बुलेटप्रूफ जैकेट के निर्माण तक; CM Yogi Adityanath के विजन से हो रहा यूपी का कायाकल्प; जानें पूरी डिटेल

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है, जिसका असर भी देखनो को मिल रहा है। हर क्षेत्र में विकास देखने को मिल रहा है।

CM Yogi Adityanath
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है, जिसका असर भी देखनो को मिल रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश भारत की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन गया है। गौरतलब है कि CM Yogi Adityanath की अगुवाई में यूपी में लगातार विकास हो रहा है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश में ब्रह्मोस औऱ बुलेटप्रूफ जैकेट का निर्माण किया जा रहा है। जिससे बड़ी संख्या में नौकरियां उत्पन्न होने की उम्मीद है। इसके अलावा डिफेंस सैक्टर में भारत और मजबूत होने जा रहा है। जो देश के साथ यूपी के लिए भी काफी गर्व की बात है। बता दें कि इसकी जानकारी खुद माननीय मुख्यमंत्री के सलाहकार Awanish K Awasthi ने दी है।

CM Yogi Adityanath के विजन से हो रहा यूपी का कायाकल्प

गौरतलब है कि CM Yogi Adityanath की अगुवाई में उत्तर प्रदेश का जबरदस्त विकास देखने को मिल रहा है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक और रोजगार से लेकर व्यवसाय तक, माना जाा रहा है कि आने वाले कुछ सालों में यूपी का पूरी तरह से कायाकल्प होने की उम्मीद है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि यूपी में ब्रह्मोस मिसाइल और बुलेटप्रूफ जैकेट का निर्माण होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इसके समानांतर, 2018 में घोषित रक्षा औद्योगिक गलियारे के माध्यम से रक्षा बुनियादी ढाँचे को गति मिली है।

छह नोड्स – आगरा, अलीगढ़, कानपुर, लखनऊ, झाँसी और चित्रकूट – में फैले इस गलियारे ने 28,000 करोड़ रुपये के 170 से अधिक समझौता ज्ञापनों (एमओयू) को आकर्षित किया है। लगभग 4,600 नौकरियों के अवसर पाइपलाइन में हैं। उत्पादन इकाइयाँ पहले से ही चालू हैं। कानपुर में बुलेटप्रूफ जैकेट और सैन्य उपकरण बनाए जाते हैं। इसके अलावा लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल को निर्माण शुरू हो चुका है।

उत्तर प्रदेश में खुलेंगे व्यवसाय और रोजगार के अवसर

उत्तर प्रदेश में लगातार तेजी से विकास हो रहा है। यह प्रदेश के मुखिया CM Yogi Adityanath के विजन का ही असर है। एक तरफ देशभर में एक्सप्रेसवे का तेजी से निर्माण हो रहा है, जिससे अन्य राज्यों से कनेक्टिविटी और आसान हो जाएगी। इसके अलावा यूपी के जेवर में बन रहे एशिया के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जल्द शुरू होने जा रही है। जिससे यूपी की अर्थव्यवस्था और तेजी से बढ़ेगी। वहीं अगर रोजगार की बात करें तो बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

Exit mobile version