CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार राज्यवासियों के लिए लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं को ला रही है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोगों की दिक्कतों को दूर करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध नजर आ रही है। इसी कड़ी में सीएम योगी आमजन के हितों को सर्वोपरि रखते हुए संवेदनशीलता के साथ निरंतर कार्य कर रहे हैं। ऐसे में सीएम योगी के ऑफिस एक्स यानी ट्विटर अकाउंट से अहम जानकारी दी गई है।
CM Yogi Adityanath ने अधिकारियों को दिए समाधान के कड़ें आदेश
यूपी सीएम योगी के ऑफिस अकाउंट से बताया, श्री गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु निर्देशित किया।
उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शीतलहर से बचाव के लिए बीते दिन राज्य में सभी जनपदों में रैन बसेरों की व्यवस्था और जरूरतमंदों को कंबल वितरण हेतु पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई। सीएम ने कहा, ’25 करोड़ प्रदेश वासियों की सेवा और सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। गोरखपुर महानगर के ट्रांसपोर्ट नगर और धर्मशाला बाजार क्षेत्र में रैन बसेरों का निरीक्षण कर जरूरतमंदों को भोजन व कंबल वितरित किए। आपकी सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है।’
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- ‘महाकुम्भ के सुव्यवस्थित आयोजन ने विश्व को चकित किया’
वहीं, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गत दिन पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का जिक्र किया। सीएम योगी ने कहा, पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम में वर्ष 2025 की उपलब्धियों का भावपूर्ण उल्लेख हम सभी को प्रेरित करता है।
उन्होंने आगे कहा, ‘निश्चित ही, प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व में भारत ने आस्था से अर्थव्यवस्था तक, सुरक्षा से खेल के मैदान तक, विज्ञान की प्रयोगशालाओं से लेकर वैश्विक मंचों तक, हर क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। जहां प्रयागराज महाकुम्भ के सुव्यवस्थित आयोजन ने विश्व को चकित किया, वहीं श्री अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर पर ध्वजारोहण का ऐतिहासिक क्षण हर भारतीय के मन को गर्व से भर गया।’






