Home ख़ास खबरें ‘दलबदलू, गद्दार..,’ Maharashtra में शिवसैनिकों को जा चुभी Kunal Kamra की तीर,...

‘दलबदलू, गद्दार..,’ Maharashtra में शिवसैनिकों को जा चुभी Kunal Kamra की तीर, तोड़फोड़ के बाद तेज हुई सियासी हलचल

Kunal Kamra के एक कॉमेडी शो ने महाराष्ट्र का सियासी पारा बढ़ा दिया है और उनके शब्दों से शिवसैनिक (शिंदे गुट) आहत नजर आ रहे हैं। इससे इतर कांग्रेस, NCP (SP), शिवसेना (यूबीटी) ने कुणाल कामरा का बचाव करते हुए महाराष्ट्र सरकार को निशाने पर लिया है।

0
Kunal Kamra
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Kunal Kamra: बीते दिन कुणाल कामरा का नया शो रीलीज हुआ जिसके बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल बढ़ गई। इस शो में सांकेतिक रूप से एकनाथ शिंदे की आलोचना करते हुए गद्दार, दलबदलू जैसे टर्म इस्तेमाल हुए हैं। शो ने अब औरंगजेब, हलाला मीट, संभाजी महाराज समेत अन्य तमाम मुद्दों पर जारी चर्चा को विराम दे दिया गया है। फिलहाल, Maharashtra के सियासी गलियारों में सिर्फ कॉमेडियन कामरा ही सुर्खियां बटोर रहे हैं। शिवसेना Kunal Kamra को निशाने पर ले रही है और एकनाथ शिंदे के बचाव में तर्क पेश कर रही है। वहीं NCP (SP) से रोहित पवार ने चुटकी लेते हुए प्रकरण में प्रतिक्रिया दी है। इससे इतर कुणाल कामरा के खार स्थित दफ्तर में तोड़फोड़ भी चर्चा का विषय है जिसको लेकर कानूनी कार्रवाई की खबर सामने आई है।

Maharashtra में शिवसैनिकों को जा चुभी Kunal Kamra की तीर!

कुणाल कामरा के एक्स हैंडल से ‘महाराष्ट्र’ कैप्शन के साथ एक वीडियो जारी किया गया है। 2 मिनट, एक सेकेंड के इस वीडियो में कॉमेडियन ठाणे, रिक्शा, शिवसेना, चश्मा आदि का जिक्र कर सूबे के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही महाराष्ट्र का सियासी पारा चढ़ गया और शिवसैनिक आहत हो उठे। Kunal Kamra शो से जुड़े इस प्रकरण में संजय निरुपम ने कॉमेडियन के खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ की मांग कर दी है।

शिंदे गुट से शायना एनसी का कहना है कि “आप महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय सीएम और डिप्टी सीएम को ‘गद्दार’ कहते हैं और फिर उसे कॉमेडी कहते हैं। यह कॉमेडी नहीं बल्कि अश्लीलता है। यह कुणाल कामरा कौन है जिसे यूबीटी ने ध्यान भटकाने के लिए कठपुतली की तरह इस्तेमाल किया है? क्या आप सस्ती लोकप्रियता के लिए इस स्तर तक जा सकते हैं? शायद आपको नहीं पता कि एकनाथ शिंदे एक ऑटोरिक्शा चालक थे जो सीएम बन गए। यह कॉमेडी नहीं, आकांक्षा है। आपका क्या होने वाला है यह एक त्रासदी है।”

शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल का कहना है कि “हमने शिकायत की थी, हमने मालिक (हैबिटेट सेट के) को भी बुलाया था और उन्हें बताया था कि इस जगह के खिलाफ पहले भी 6 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। Kunal Kamra के लिए हमारा संदेश है कि हम उन्हें उनके किए के लिए सबक सिखाएंगे, लेकिन यह एक सोची-समझी साजिश है और मुंबई पुलिस इसे उजागर करने में सक्षम है।”

कुणाल कामरा के दफ्तर में तोड़फोड़ के बाद तेज हुई सियासी हलचल

महाराष्ट्र में सियासी हलचल तब और तेज हो गई, जब कथित रूप से कुणाल कामरा के दफ्तर में तोड़फोड़ की खबरे आईं। शरद पवार की NCP गुट से रोहित पवार ने तंज कसते हुए कहा कि “व्यंग्यात्मक टिप्पणियाँ बालासाहेब ठाकरे जैसे बड़े नेताओं की ताकत थीं। एकनाथ शिंदे उनके कार्यकर्ता हैं। 2003 में छगन भुजबल पर टिप्पणी की गई थी, जो अब महायुति में हैं। उस समय उनके कार्यकर्ताओं ने एक कार्यालय में तोड़फोड़ की थी। इसकी जिम्मेदारी लेते हुए छगन भुजबल ने इस्तीफा दे दिया था। यहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अब नहीं रही। इसलिए, सभी कलाकारों को सावधान रहना चाहिए। एकनाथ शिंदे बड़े नेता हैं, कोई उन पर टिप्पणी करता है, तो उनका कद कम नहीं हो जाता। मुझे लगता है कि नेताओं को अपने कार्यकर्ताओं को भी कुछ ज्ञान देना चाहिए।”

उद्धव गुट की ओर से सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने Kunal Kamra प्रकरण में तोड़फोड़ को निंदनीय बताया है। उनका कहना है कि “अगर आपको कोई आपत्ति है, तो एफआईआर दर्ज करें और हमें कानूनी प्रक्रिया से अवगत कराएँ। उनकी बर्बरता से पता चलता है कि इससे उन्हें ठेस पहुँची है और जो वे मज़ाक के ज़रिए कह रहे हैं, उसमें सच्चाई है। इसीलिए उन्होंने इस तरह से हमला किया है।”

कांग्रेस की ओर से नाना पटोले ने मोर्चा संभालते हुए Kunal Kamra का बचाव किया है। उनका कहना है कि “महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था नहीं है। लोग डर के मारे महाराष्ट्र छोड़ रहे हैं। सरकार आग्रह करती है कि राज्य में शांति होनी चाहिए, लेकिन वे इस तरह की बर्बरता कर रहे हैं। वे महाराष्ट्र को नष्ट करना चाहते हैं।”

फिलवक्त Kunal Kamra का नाम महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में गूंज रहा है और कानूनी कार्रवाई से जुड़ी गतिविधियां जारी हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रकरण में आगे क्या होता है।

Exit mobile version