Home मनोरंजन Chhaava Box Office Collection Day 38: Allu Arjun की Pushpa 2 के...

Chhaava Box Office Collection Day 38: Allu Arjun की Pushpa 2 के रिकॉर्ड को Vicky Kaushal ने किया चकनाचूर! वीकेंड पर फिर हुई धुआंधार कमाई

Chhaava Box Office Collection Day 38: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के सामने विक्की कौशल की छावा का दबदबा जारी दिख रहा है। ऐसे में दोनों फिल्मों की कमाई में अंतर देखने के बाद निश्चित तौर पर आप हैरान रह जाएंगे।

0
Chhaava Box Office Collection Day 38
Photo Credit- Google Chhaava Box Office Collection Day 38

Chhaava Box Office Collection Day 38: क्या अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 का गुरूर बहुत जल्द टूटने के लिए तैयार है और 38वें दिन Vicky Kaushal की फिल्म छावा ने एक बार फिर धमाकेदार कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। Allu Arjun की Pushpa 2 जो वर्ल्ड वाइड 1800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है वह भारत में विक्की कौशल की Chhaava से ध्वस्त होती हुई नजर आ रही है। इस सब के बीच आइए जानते हैं छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 38 आखिर क्या है और कैसे अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 एक बार फिर पटखनी खा रही है।

Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 38 देख हिल जाएगी Allu Arjun की Pushpa 2

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 से हटके विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म Chhaava जो लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी है और इसमें उनके साथ नजर आई रश्मिका मंदाना लगातार सिनेमाघरों में अपना कमाल दिखा रही है। 130 करोड़ की बजट में तैयार हुई यह फिल्म भारत में 600 करोड़ के आसपास कमाई कर चुकी है। इस सबके बीच अगर छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 38 की बात करें तो विक्की कौशल की फिल्म ने 4.8 करोड़ रुपए छापे है जिसमें हिंदी में 4.6 करोड़ और तेलुगु में 0.02 करोड़ रुपए कमाई हुई है। इसके साथ ही शनिवार से रविवार को फिल्म में 31.51% की बढ़ोतरी देखी।

Vicky Kaushal की Chhaava से हटके देखें Allu Arjun की Pushpa 2 की 38वें दिन की कमाई

वहीं अगर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का हाल विक्की कौशल की Chhaava Box Office Collection Day 38 के सामने देखे तो 38वें दिन इस फिल्म की कमाई 2 करोड़ रुपए हुई थी जिसमें तेलुगु में फिल्म ने 0.33 करोड़ तो हिंदी में 1.65 करोड़ रुपए छापे थे। यहां निश्चित तौर पर Allu Arjun की Pushpa 2 विक्की के सामने फीकी पड़ती हुई नजर आ रही है लेकिन अगर ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 के पास पहुंचना Vicky Kaushal के लिए मुश्किल हो सकता है। हालांकि इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी है।

Exit mobile version