Monday, December 9, 2024
Homeख़ास खबरेंCyclone Fengal से पहले IMD ने Tamil Nadu के कई इलाकों में...

Cyclone Fengal से पहले IMD ने Tamil Nadu के कई इलाकों में अत्याधिक बारिश की जताई आशंका, NDRF की कई टीमे तैनात करने का निर्देश जारी

Date:

Related stories

Cyclone Fengal: Tamil Nadu में आसमानी आफत! Karnataka, Telangana में येलो अलर्ट; स्कूल व व्यवसाय प्रभावित; जानें मौसम अपडेट

Cyclone Fengal: दक्षिण भारत में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। स्कूल, कॉलेज सब बंद हैं। रेल सेवा, उड़ान सेवा और व्यवसायिक प्रतिष्ठान तक प्रभावित हुए हैं। इसका खास कारण है तमिलनाडु (Tamil Nadu) व दक्षिण के अन्य हिस्सों में बरसने वाली आसमानी आफत।

Cyclone Fengal: Tamil Nadu समेत कई राज्यों में Cyclone fengal तबाही मचाने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे दवाब के कारण दक्षिण के कई राज्यों पर भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने एनडीआरएफ की कई टीमें तैनात करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। IND के अनुसार तमिलनाडु और पुडुचेरी में अगले 3 दिन भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। चलिए आपको बताते है Cyclone fengal से जुड़ी अहम जानकारी

Tamil Nadu में बारिश के अलर्ट के बाद कई NDRF की कई टीमें तैनात

आपको बता दें कि NDRF की तरफ से एक प्रेस नोट जारी किया गया है, जिसमे कहा गया है कि “जैसा कि क्षेत्रीय मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट सेंटर IMD चेन्नई ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ जिलों में 26 नवंबर से 28 नवंबर तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, तुरंत 04 बीएन एनडीआरएफ की 02 कैनीज़ (30 प्रत्येक टीम) ने लिए राज्य और केंद्रशासित प्रदेश के अनुरोध के अनुसार) सहित 07 टीमें जुटाईं।

प्राधिकरण सभी एनडीआरएफ टीमें खोज और बचाव अभियान के लिए सभी उपकरणों, उचित संचार उपकरणों और व्यक्तिगत सुरक्षा से सुसज्जित हैं”।

Tamil Nadu तट की ओर बढ़ेगा Cyclone Fengal

बता दें कि आज सुबह से ही बंगाल के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है जिससे जलभराव का समस्या शुरू हो गई है। हालांकि यह तो महज एक शुरूआत है। IMD ने अगले दो दिनों 26-28 नवंबर के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, चेन्नई के निदेशक, डॉ. एस बालाचंद्रन ने कहा कि

“कल का दबाव आज सुबह गहरे दबाव में तब्दील हो गया है। इसके चक्रवाती तूफान में और तेज होने और उत्तर दिशा, तमिलाडु के तट की ओर बढ़ने की संभावना है।”

Cyclone Fengal को देखते हुए Tamil Nadu और पुडुचेरी में स्कूल कॉलेज बंद

Cyclone Fengal को देखते हुए IMD द्वारा Tamil Nadu और पुडुचेरी में भारी बारिश की चेतावनी जारी होने के बाद एतिहातन सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मालूम हो कि आज सुबह से तमिलनाडु में बारिश शुरू हो गई है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में गहरा दबाव बनने के कारण चेंगलपट्टू समेत कई इलाकोंं में भारी वर्षा हो रही है।

Latest stories