Delhi Mumbai Expressway: देश के मचअवेटिड एक्सप्रेसवे यानी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का खुलने का इंतजार अभी थोड़ा और ज्यादा हो सकता है। हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में इसके लेटेस्ट निर्माण कार्य की जानकारी सामने आई है। साथ ही इसके खुलने को लेकर भी एक अहम सूचना बाहर आई है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दो महानगरों को जोड़ने वाला यह एक्सप्रेसवे अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। जी हां, आपने सही पढ़ा है, अगर सबकुछ सही रहा, तो इसका निर्माण कार्य जल्द ही पूरा किया जा सकता है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर से गुजरात तक सीधी और सुगम रोड कनेक्टिविटी मिलेगी।
Delhi Mumbai Expressway पर एक पैकेज का निर्माण कार्य बाकी
ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर वडोदरा-सूरत सेक्शन अपने आखिर दौर पर पहुंच गया है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि इस सेक्शन के पूरा होने के बाद सिर्फ एक पैकेज अंकलेश्वर से किम का निर्माण कार्य शेष रह जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि इसे लेकर काफी जोरो-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं। वहीं, कई अन्य रिपोर्ट्स पर गौर करें, दावा किया जा रहा है कि इसके वडोदरा-सूरत सेक्शन को नवंबर 2025 के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में अंतिम पैकेज अंकलेश्वर से किम वाले हिस्से को 2026 की शुरुआत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अंतिम दौर में पहुंचा
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर वडोदरा-सूरत सेक्शन के 6 में से 4 पैकेज पहले से ही चालू हैं। हालांकि, पैकेज 5, जोकि साउथ और सेंट्रल गुजरात तक जाएगा। यहा पर फिलहाल कार्य बाकी है। मगर राहत की खबर है कि इस पैकेज पर बीते कुछ महीनों में काफी तेजी देखी गई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पर पुल और अंडरपास बनाने का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। साथ ही कई जगहों पर क्रैश बैरियर और साइनबोर्ड लगाए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि पैकेज 5 का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद वडोदरा-सूरत सेक्शन पूरा हो जाएगा। इससे गुजरात के इंडस्ट्रियल बेल्ट में कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। साथ ही अहमदाबाद जाने वाले ट्रैफिक को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए आसान कनेक्टिविटी मिलेगी।
दिल्ली से गुजरात तक सरल होगा सफर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे लगभग 1350 किलोमीटर लंबा होगा। इस एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से मुंबई के बीच का सफर 12 घंटे में पूरा हो सकता है। वर्तमान में 24 घंटे का टाइम लगता है। इस एक्सप्रेसवे को 8 लेन के साथ तैयार किया जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र राज्य को कवर करेगा। इस एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ सकेंगे। इस पर यात्रियों को काफी एडवांस सुविधाएं दी जाएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक्सप्रेसवे मार्च 2026 तक आवाजाही के लिए पूरी तरह से खुल सकता है। हालांकि, अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
