Delhi-Mumbai Expressway: पिछले दो सालों से दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे का काम काफी रफ्तार से चल रहा है। ये देश का 1380 किमी लंबा सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है। इसका काम बहुत जल्द पूरा होने वाला है। वैसे तो ये दिल्ली से मुम्बई के 24 घंटों के सफर को घटाकर 12 घंटे करेगा। लेकिन इसके बनने से दिल्ली और जयपुर को भी फायदा हुआ है, क्योंकि इसकी दूरी घटकर 5 घंटों से मात्र 120 मिनट यानी की दो घंटे हो गई। ये हाईवे अभी पूर्ण रुप से नहीं खुला है। लेकिन इसके कुछ हिस्से खोल दिए गए हैं। इसीलिए जो लोग राजस्थान के इस खूबसूरत शहर घूमने दिल्ली-एनसीआर से जाते हैं उनके लिए ये सफर बेहद आसान हो गया है।
Delhi-Mumbai Expressway बनने से दिल्ली से जयपुर जाना हुआ आसान
आपको बता दें, दिल्ली से जयपुर की दूरी 228 किलोमीटर है। इसे तय करने में पहले लगभग 5 घंटे लगते थे। लेकिन दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे ने इस दूरी को दो घंटे यानी की 120 मिनट का कर दिया है। जो लोग भी सड़क मार्ग से जाते हैं, उन्हें इसका फायदा मिलेगा। दिल्ली -मुम्बई एक्सप्रेसवे बांदीकुई नेशनल हाईवे NE-4C से कनेक्ट है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे में कई सारे इंटरचेंज हैं, जिनका लाभ तमाम राज्यों और उनके शहरों को मिलेगा।
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे की खासियत
भारत के सबसे बड़े Delhi-Mumbai Expressway का उद्घाटन 12 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। तभी से इस पर काफी तेजी से काम चल रहा है। ये प्रोजेक्ट 1,00,000 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। जो कि, गुजरात , महाराष्ट्र , दिल्ली-मुंबई , हरियाणा, राजस्थान और , मध्य प्रदेश जैसे 6 बड़े राज्यों को कनेक्ट करेगा। ये हाईवे 82 फीसदी बनकर तैयार हो चुका है। अभी पूर्ण रुप से बनने में इसमें समय लगेगा। इसका निर्माण National Highways Authority of India द्वारा कराया जा रहा है। हर 300 किमी की दूरी पर यात्रियों के लिए तमाम तरह की लग्जरी जन सुविधाएं दी गई हैं। ये 8 से 12 लेन का है।
दिल्ली और जयपुर के बीच बढ़ेगा उद्योग
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे बनने से इन दो शहरों के बीच की दूरी तो कम हुई है। इसके साथ ही बिजनेस को भी बढ़ावा मिलेगा। दिल्ली से थोक के भाव में कपड़ों से लेकर तमाम कच्चा माल एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने में मदद मिलेगी। वहीं जयपुर में बनने वाले खास तरह के कपड़े, ज्वेलरी, लकड़ी के फर्नीचर को लाना बेहद आसान हो जाएगा। इससे दोनों शहरों में व्यवसाय बढ़ेगा और रोजगाज के अवसर खुलेंगे।