Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंDelhi News: दिल्ली के कई अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की...

Delhi News: दिल्ली के कई अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Delhi News: दिल्ली के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर हड़कप मच गया है। जानकारी मिलने के बाद से ही दिल्ली पुलिस समेत सभी जांच एजेंसिया हरकत में आ गई है। एतिहात के तौर पर अस्पताल परिसर में संदिग्ध वस्तु की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट समेत कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि सर्च ऑपरेशन के दौरान ऐसी कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।

इन अस्पतालों को मिली धमकी

दिल्ली फायर सर्विस द्वारा दी जानकारी के अनुसार दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल – को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

हेडगेवार आरोग्य संस्थान के प्रभारी ने क्या कहा?

दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित हेडगेवार आरोग्य संस्थान को आज बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रभारी वीके शर्मा ने कहा कि, “हमने अस्पताल परिसर की गहन जांच के बाद अस्पताल में सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस और बम निरोधक दस्ता यहां मौजूद है। अस्पताल का संचालन सामान्य रूप से चल रहा है”। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी के अनुसार बम की धमकी वाले मेल के संबंध मे कॉस का सिलसिला सुबह करीब 10.45 बजे शुरू हुआ”।

दिल्ली के स्कूलों को मिली थी धमकी

गौरतलब है कि 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के करीब 150 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जो बाद में अफवाह निकली। इसके बाद से धमकी मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों और आईजीआई एयरपोर्ट पर धमकी भरे ईमेल मिला था। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान पूरा हो गया है। इसी बीच ऐसी खबर आना पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

Latest stories