Home ख़ास खबरें Delhi में पूर्वांचलियों का दबदबा! क्यों BJP प्रवक्ता Shehzad Poonawalla को मांगनी...

Delhi में पूर्वांचलियों का दबदबा! क्यों BJP प्रवक्ता Shehzad Poonawalla को मांगनी पड़ी माफी? चुनावी समीकरण पर कितना पड़ सकता है असर

Shehzad Poonawalla की अपमानजनक टिप्पणी और फिर माफी मांगने के बाद दिल्ली में पूर्वांचली और बिहारी मतदाताओं के दबदबे वाली विधानसभा सीट का जिक्र तेजी से हो रहा है। पूछा जा रहा है कि क्या शहजाद पूनावाला की टिप्पणी से चुनावी समीकरण पर असर पड़ सकता है? क्या पूर्वांचली और बिहारी मतदाताओं को लामबंद करने में BJP कामयाब हो पाएगी?

0
Shehzad Poonawalla
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Shehzad Poonawalla: दिल्ली में चुनावी बिगुल फूंके जाने के साथ ही मतदाताओं को लामबंद करने का प्रयास जारी है। विभिन्न राजनीतिक दल तमाम ऐलान और समीकरण को साध मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश में है। हालांकि, इसी बीच कुछ ऐसे नेता हैं जिनकी टिप्पणी से किसी एक समुदाय द्वारा नाराजगी भी व्यक्त की जा रही है। ऐसे नेता का नाम है शहजाद पूनावाला और कथित रूप से आहत होने वाला पूर्वांचली समुदाय बताया जा रहा है। दरअसल, BJP प्रवक्ता Shehzad Poonawalla ने एक लाइव डिबेट शो में AAP प्रवक्ता ऋतुराज झा को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी।

शहजाद पूनावाला द्वारा ‘झा’ टाइटल को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी से बिहारी और पूर्वांचली मतदाता नाराज बताए जा रहे हैं। हालांकि, Shehzad Poonawalla ने पूर्वांचलियों से बिना शर्त माफी मांग ली है। पर सवाल ये है कि क्या शहजाद पूनावाला द्वारा की गई टिप्पणी का असर Delhi Assembly Election के समीकरण पर भी पड़ेगा? क्या दिल्ली की दर्जनों सीटों पर दबदबा रखने वाले पूर्वांचली और बिहारी मतदाता BJP के खिलाफ लामबंद हो जाएंगे? ऐसे में आइए हम आपको इन सभा संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं।

क्यों BJP प्रवक्ता Shehzad Poonawalla को मांगनी पड़ी माफी?

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पूर्वांचली मतदाताओं से बिना शर्त माफी मांग ली है। पूनावाला ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से वीडियो जारी कर कहा कि “मैं सभी पूर्वांचली भाई बहनों से दिल से माफी मांगता हूं कि मेरे शब्दों से उन्हें दुख हुआ पीड़ा हुई। इसमे कोई औचित्य नहीं देना चाहता हूँ। यूपी-बिहार के सभी लोग मेरे बहुत सम्मानित हैं और मैं फिर से माफ़ी मांगता हूं।” दरअसल, Shehzad Poonawalla ने AAP प्रवक्ता ऋतुराज झा के टाइटल ‘झा’ को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी समेत बीजेपी के ही कुछ अन्य नेता पूनावाला से माफी की मांग करने लगे।

बता दें कि दिल्ली की एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर बिहारी और पूर्वांचली मतदाता निर्णायक भूमिका में है। इसमें लक्ष्मीनगर, विकासपुरी, समयपुर बादली, करावलनगर, रिठाला, मटियाला, संगम विहार, देवली, द्वारका, सीमापुरी, पालम, मंगोलपुरी, बुराड़ी और किराड़ी जैसी विधानसभा सीटे हैं। इन सभी सीटों पर पूर्वांचली और बिहार से आने वाले लोगों का प्रत्यक्ष रूप से प्रभाव है। यही वजह है कि Shehzad Poonawalla पूर्वांचलियों से माफी मांगने को मजबूर हुए, ताकि चुनावी समीकरण न प्रभावित हो।

क्या शहजाद पूनावाला की टिप्पणी से प्रभावित होगा दिल्ली विधानसभा चुनाव का समीकरण?

गौरतलब है कि पूरे दिल्ली में यूपी-बिहार से आने वाले मतदाताओं का असर अन्य किसी भी समुदाय की तुलना में ज्यादा है। बीबीसी की एक रिपोर्ट की मानें तो यूपी-बिहारी मतदाता दिल्ली की कुल वोट का 20 प्रतिशत हिस्सा सांझा करते हैं। यही वजह है कि उपरोक्त में दर्ज की गई दर्जनों सीटों पर पूर्वांचली और बिहार से आने वाले मतदाताओं का असर प्रत्यक्ष रूप से रहता है। इसके अलावा दिल्ली में दर्जनों ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां पूर्वांचली-बिहारी मतदाता अप्रत्यक्ष रूप से चुनावी समीकरण को प्रभावित कर सकते हैं।

ऐसे में यदि यूपी के पूर्वांचल और बिहार से आने वाले मतदाताओं पर Shehzad Poonawalla द्वारा दिए अपमानजनक टिप्पणी का असर पड़ा, तो चुनावी समीकरण प्रभावित हो सकता है। ऐसा होने पर BJP को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। हालांकि, बीजेपी शहजाद पूनावाला द्वारा दिए बयान को निजी बताकर डैमेज कंट्रोल की तैयारी में जुट गई है। ऐसे में 8 फरवरी को देखना दिलचस्प होगा कि पूर्वांचली और बिहारी मतदाताओं के दबदबे वाली सीटों पर किसे विजय श्री मिलता है।

Exit mobile version