Delhi Air Pollution: गत एक महीने से दिल्ली-एनसीआर में हवा का स्तर बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि काफी दिल्लीवासी खराब हवा की वजह से कुछ दिनों के लिए शहर छोड़कर किसी अन्य राज्य की तरफ रूख कर रहे हैं। ऐसे में सोमवार को भी राजधानी में प्रदूषण की स्थिति में सुधार देखने को नहीं मिला। सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली-एनसीआर की हवा बहुत खराब कैटेगरी में दर्ज हुई। इस दौरान एक्यूआई यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 318 रिकॉर्ड किया गया।
Delhi Air Pollution कई इलाकों का बुरा हाल
सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 से करीब दर्ज किया गया। दिल्ली का सबसे प्रदूषित एरिया बवाना रहा, जहां पर एक्यूआई 368 रहा। साथ ही आनंद विहार और पूसा रोड पर भी 350 से अधिक एक्यूआई रिकॉर्ड हुआ।प्रदूषण मॉनिटरिंग करने वाले 39 में से 28 स्टेशनों पर बेहद ही खराब रिकॉड किया गया। गत 24 घंटे की बात करें, तो दिल्ली का एक्यूआई का स्तर 308, इससे पहले शनिवार को 330 दर्ज हुआ था।
वहीं, एनसीसार के नोएडा की बात करें, तो सोमवार को 333 एक्यूआई रहा। गाजियाबाद में भी 325 एक्यूआई दर्ज किया गया। गुरुग्राम में 282 और फरीदाबाद में 200 के करीब हवा की गुणवत्ता रही। सीपीसीबी के स्टैंडर्ड के मुताबिक, 100 तक का प्रदूषण का स्तर संतोषजनक रहता है। 101 से 200 तक मध्यम, 201 से 300 तक का स्तर खराब और 301 से 400 तक बेहद खराब श्रेणी में आता है। 400 से ऊपर जाते ही गंभीर कैटेगरी लग जाती है।
दिल्ली एयर प्रदूषण के कहर के साथ गिरता तापमान बढ़ा सकता है दिक्कत
उधर, सोमवार के लिए आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है। इस दौरान दिन में हल्की धुंध छाए रहने की संभावना है। वहीं, रात के समय पर तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। आईएमडी के मुताबिक, आने वाले 2 से 3 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर जारी रह सकती है। ऐसे में प्रदूषित हवा से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।
जहरीली हवा से बच्चों को इस तरह रखें सुरक्षित
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली एयर प्रदूषण की खराब स्थिति बनी रह सकती है। ऐसे में छोटे बच्चों को प्रदूषित हवा से बचाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें। कोशिश करें कि छोटे बच्चों को सुबह के समय पर घर से बाहर लेकर न जाए। अगर बहुत जरूरी हो, तो बच्चों को सही मास्क पहनाकर रखें। साथ ही बच्चों की साफ-सफाई को लेकर थोड़ा ध्यान रखें। समय-समय पर बच्चों के हाथ धुलाते रहें। साथ ही मास्क गंदा होने पर उसे बदल दें। इसके अलावा, छोटे बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए उन्हें अच्छा और पोषक देने वाला भोजन कराएं।






