Delhi Air Pollution: ऐसा पहले शायद नहीं हुआ होगा कि दिल्ली में जहरीली होती हवा के बीच लोगों को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़े। रविवार को इंडिया गेट पर हजारों लोगों ने साफ हवा के लिए एकजुटता दिखाई और प्रदूषण के खिलाफ रैली निकाली। इस दौरान लोगों ने सरकार से खराब होती हवा को सुधारने के लिए सख्त एक्शन लेने की मांग की। ऐसे में पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। वहीं, सोमवार को भी राजधानी का एक्यूआई स्तर बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में सुबह 7 बजे तक दिल्ली का औसत एक्यूआई 354 दर्ज हुआ।
Delhi Air Pollution से प्रभावित हुए ये इलाके
सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को हवा का स्तर काफी खराब कैटेगरी में दर्ज हुआ। सीपीसीबी ने एयर प्रदूषण के मामले में राजधानी को रेड जोन में रखा है। वहीं, रविवार को दिल्ली का एवरेज एक्यूआई 390 दर्ज हुआ। कई प्रदूषण मॉनिटरिंग केंद्रो के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के कई क्षेत्रों में एक्यूआई 400 से भी अधिक दर्ज किया गया। इसमें नरेला में 409, बवाना में 412, जहांगीरपुरी में 394, ओखला फेज-2 348, आईटीओ पर 376 और नेहरु नगर में 386 दर्ज हुआ। इसके अलावा, एनसीआर के इलाकों की बात करें, तो नोएडा में एक्यूआई 335, गाजियाबाद में 302 और ग्रेटर नोएडा में 314 रहा। इस तरह से यह सभी क्षेत्र एयर प्रदूषण के मामले में बहुत खराब कैटेगरी में आते हैं।
दिल्ली एयर प्रदूषण के बढ़ते स्तर से जल्द लग सकता है ग्रैप-3
उधर, सीएक्यूएम यानी एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन के मुताबिक, दिल्ली में ग्रैप-3 यानी ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान को लेकर रविवार को समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान राजधानी के ताजा हालातों पर चर्चा की गई। पिछले कई दिनों से दिल्ली में एक्यूआई का लेवल 300 से अधिक बना हुआ है। हालांकि, लगातार बेहतर होती स्थिति को ध्यान में रखते हुए सीएक्यूएम ने कुछ समय के लिए ग्रैप-3 की पाबंदियों को लागू करने से रोक दिया है। बता दें कि फिलहाल, दिल्ली में ग्रैप-1 और ग्रैप-2 की पाबंदियां लागू हैं।
हालांकि, अगर दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती है, तो आने वाले कुछ दिनों में ग्रैप-3 को लागू किया जा सकता है। ग्रैप-3 के तहत गैर-जरूरी निर्माण के काम पर रोक लगा दी जाएगी। 5वीं क्लास तक की क्लास हाइब्रिड मोड में शिफ्ट हो जाएंगी, जिसमें ऑनलाइन पढ़ाई का ऑप्शन भी होगा। दिल्ली-एनसीआर में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल कारों पर रोक लगाई जा सकती है। मगर इस दौरान दिव्यांगों को राहत मिल सकती है।






