Delhi Assembly Election 2025: डीएनपी इंडिया लगातार ग्राउंड जीरो से राजधानी के सियासी माहौल को भांपने की जुगत में जुटा है। इसी क्रम में हमारे संवाददाता राहुल चौधरी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में जाकर मतदाताओं से बात कर रहे हैं। मतदाताओं का नब्ज टटोल और उनके हिस्से का पक्ष समझकर एक आंकलन पेश किया जा रहा है। तो चलिए हम आपको दिल्ली एसेंबली इलेक्शन 2025 के लिए जारी मतदान के बीच ग्राउंड रिपोर्ट से रूबरू कराते हैं। इसके साथ ही ये भी बताते हैं कि Delhi Assembly Election 2025 के लिए जारी मतदान के बीच ‘बुर्के’ पर क्यों झमेला छिड़ा है?
Delhi Assembly Election मतदान के बीच ‘बुर्के’ पर झमेला!
सीलमपुर में मतदान के बीच बुर्के पर जंग छिड़ी है। BJP का आरोप है कि सीलमपुर में फर्जी मतदान हो रहा है। इस बीच बुर्का पहनी महिलाएं संदेह के घेरे में आई हैं। हालांकि, चुनाव आयोग की पैनी नजर दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर है। ECI का कहना है कि Delhi Assembly Election 2025 के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढ़ंग से जारी है। अधिकारी चहुंओर तैनात हैं और किसी भी तरह की अनियमितता को बख्शा नहीं जाएगा।
ग्राउंड जीरो से झलका राजधानी का समीकरण
आज डीएनपी इंडिया से रिपोर्टर राहुल चौधरी दिल्ली एसेंबली इलेक्शन 2025 के लिए जारी मतदान के बीच रिपोर्ट कर रहे हैं। इसी कड़ी में वो एक मतदान केन्द्र पहुंचे और मतदाताओं से बात की। मतदाता नीना देवी का कहना है कि “हम यह सोच के वोट डाल कर आए हैं कि जो सरकार आएगी वह भला करेगी।” सविता भटनागर नामक मतदाता का कहना है कि “हम तो उनके साथ है जो हमारा भगवा लहरा रहे हैं। देश का भलाई हो जाए यही सोच के हम वोट डाले हैं।” एक अन्य महिला वोटर मतदान के बाद कहती हैं कि “हम देश का भला के लिए वोट डाल रहे हैं। हम ये सोचते हैं हमारा हर चीज सस्ता हो, महंगाई ना हो, सुविधा हर चीज की हो। इसीलिए हम वोट डाले हैं।”
पोलिंग बूथ से बाहर निकले एक अन्य वोटर का कहना है कि “हमें बिजली फ्री चाहिए, पानी सही चाहिए, सुविधा चाहिए। कॉलेज, स्कूल, हॉस्पिटल यह सब सही चाहिए। हमें इसके अलावा और कुछ नहीं चाहिए। हमने इसी मुद्दे पर वोट किया है।” युवा मतदाता का कहना है कि “हमें रोजगार और विकास चाहिए। हमारे एरिया में कुछ नहीं हुआ है। जो विकास करेंगे, रोजगार देंगे हमारा मत उन्हीं को गया है।” ममता नामक एक महिला वोटर का कहना है कि “हमने ये सोचकर वोट डाला है कि जो सरकार आए काम करें। दिल्ली के विकास को गति दे।” Delhi Assembly Election 2025 के लिए जारी मतदान के बीच आई ये ग्राउंड रिपोर्ट कई संभावनाओं की ओर इशारा कर रही हैं। ये लगभग स्पष्ट है कि टक्कर AAP और BJP के बीत है। नतीजा क्या होगा ये तो 8 फरवरी को मतगणना के बाद स्पष्ट हो सकेगा।
लेटेस्ट वोटिंग अपडेट– सुबह 11 बजे तक 19.95 फीसदी मतदान।