रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशDelhi Dehradun Expressway: दिवाली पर मिल सकता है बड़ा सरप्राइज, सुगम होगा...

Delhi Dehradun Expressway: दिवाली पर मिल सकता है बड़ा सरप्राइज, सुगम होगा राजाजी नेशनल पार्क तक का सफर; बागपत, शामली समेत इन जिलों को मिलेगा लाभ

Date:

Related stories

Delhi-Dehradun Expressway पर आखिर मंकी लैडर बनाने की क्यों ही पड़ी जरुरत? बनते ही रचेगा इतिहास

Delhi-Dehradun Expressway : दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे कब चालू होगा...

Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली से देहरादून तक के लिए अभी कई घंटों का सफर करना पड़ता है। मगर दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी। साथ ही इस एक्सप्रेसवे पर कई तरह की सुविधाएं भी मिल सकती हैं। हालांकि, फिलहाल हर किसी को इसके खुलने का इंतजार है। जी हां, दरअसल, इंटरनेट पर अभी तक इस एक्सप्रेसवे के स्टार्ट होने की कई अपडेट सामने आ चुकी हैं। मगर कुछ भी आधिकारिक नहीं किया गया है। ऐसे में एक ताजा रिपोर्ट्स में बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को दिवाली तक शुरू करने की योजना है।

Delhi Dehradun Expressway से राजाजी नेशनल पार्क पहुंचना होगा सरल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे लगभग 210 किलोमीटर लंबा है। इस एक्सप्रेसवे को फिलहाल 6 लेन के साथ तैयार किया जा रहा है। मगर आने वाले समय में इसकी लेन बढ़ाई जा सकती है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से देहरादून तक का सफर सिर्फ 2.5 घंटे में पूरा होने की संभावना है। मौजूदा समय में तकरीबन 5 घंटे का टाइम लगता है।

यह एक्सप्रेसवे देहरादून के राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजरेगा। ऐसे में आने वाले टाइम में अगर आप किसी अच्छी जगह जाने की तैयारी करें, तो इस एक्सप्रेसवे के जरिए काफी कम वक्त में राजाजी नेशनल पार्क पहुंच सकते हैं। बता दें कि इस एक्सप्रेसवे पर राजाजी नेशनल पार्क अंतिम खंड में आता है। लगभग 20 किलोमीटर लंबे इस हिस्से में 2 किलोमीटर लंबी सुरंग भी है।

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे खुलने पर इन जिलों को होगा फायदा

उधर, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होने का इंतजार दिल्ली-एनसीआर वासियों के साथ बागपत, शामली, मुजफ्फनगर और हरिद्वार जाने वाले लोगों को भी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के खुलने के बाद इन सभी जिलों में आर्थिक विकास नई रफ्तार पकड़ सकता है।

साथ ही स्थानीय कारोबारियों और लोकल पर्यटन के क्षेत्र में भी उन्नति देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इन जिलों की दिल्ली और देहरादून जैसे शहरों के साथ सुगम कनेक्टिविटी भी हो जाएगी। इससे समय के साथ पैसों की भी बचत हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को अक्तूबर 2025 तक खोला जा सकता है। हालांकि, अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories