Delhi Mumbai Expressway: देश में बेहतर रोड कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एनएचएआई यानी नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया कई एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रहा है। इस लिस्ट में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का नाम भी शुमार है। लंबे समय से लोग दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। मगर अभी तक इस एक्सप्रेसवे का पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को Bandikui Jaipur Expressway के साथ कनेक्ट कर दिया गया है। बांदीकुई जयपुर एक्सप्रेसवे के जरिए जयपुर को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के साथ लिंक किया जा सकेगा।
Delhi Mumbai Expressway से लिंक हुआ बांदीकुई जयपुर एक्सप्रेसवे
‘Patrika’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के साथ पिंक सिटी यानी जयपुर को सीधे कनेक्ट करने के लिए 67 किलोमीटर लंबे Bandikui Jaipur Expressway का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। बांदीकुई जयपुर एक्सप्रेसवे का सेफ्टी ऑडिट भी किया जा चुका है। ऐसे में अब बांदीकुई जयपुर एक्सप्रेसवे के खुलने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली और जयपुर के बीच की दूरी और कम हो जाएगी। साथ ही दोनों शहरों के बीच लगने वाले टाइम की भी बचत हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, बांदीकुई जयपुर एक्सप्रेसवे के खुलने के बाद दिल्ली से जयपुर का सफर 2 से 3 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही लोगों को ट्रैफिक जाम से भी आजादी मिल सकती है।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट बांदीकुई जयपुर एक्सप्रेसवे पर मिलेगी सेफ्टी
रिपोर्ट के मुताबिक, Delhi Mumbai Expressway के खुलने से पहले Bandikui Jaipur Expressway को खोला जा सकता है। मालूम हो कि बांदीकुई जयपुर एक्सप्रेसवे को पिछले साल नवंबर 2024 में शुरू करने की योजना थी। इसमें देरी हुई और इसकी डेडलाइन जून 2025 हो गई। मगर अभी तक बांदीकुई जयपुर एक्सप्रेसवे के शुरू होने की कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं है। 4 लेन के बांदीकुई जयपुर एक्सप्रेसवे पर कई तरह के सेफ्टी मानकों को भी अमल में लाया गया है। यात्रियों की सफर के दौरान सीसीटीवी और कंट्रोल रूम से सीधी निगरानी की जाएगी।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे और बांदीकुई जयपुर एक्सप्रेसवे खुलने के बाद जाम से मिलेगी मुक्ति
बताया जा रहा है कि Delhi Mumbai Expressway के साथ Bandikui Jaipur Expressway खुलने के बाद गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोहना काफी करीब आ जाएंगे। बांदीकुई जयपुर एक्सप्रेसवे पर वाहन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भरेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे के जरिए गुरुग्राम और फरीदाबाद के लोगों को भारी ट्रैफिक जाम से आजादी मिल सकती है। फिलहाल, बांदीकुई जयपुर एक्सप्रेसवे को कब तक खोला जाएगा, इस बारे में कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं है।