Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश के विकास में अहम योगदान देने वाला बहुप्रतिक्षित गंगा एक्सप्रेसवे जल्द ही खुल सकता है। जी हां, आपने सही पढ़ा। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि इस एक्सप्रेसवे की वजह से यूपी के कई जिलों को बड़ा कनेक्टिविटी बूस्ट मिलेगा। साथ ही कई तरह के लाभ भी मिलने की संभावना जताई जा रही हैं। यही वजह है कि इस एक्सप्रेसवे का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में गंगा एक्सप्रेसवे की लेटेस्ट अपडेट में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। इसे जानकर गंगा एक्सप्रेसवे के खुलने का इंतजार कर रहे लोग खुशी से झूम उठेंगे।
Ganga Expressway Latest Update
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ganga Expressway पर वाहनों का संचालन इस साल के आखिर तक शुरू किया जा सकता है। लगभग 594 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे से पूर्व में प्रयागराज और पश्चिम में मेरठ आपस में सीधे कनेक्ट हो जाएंगे। यूपीडा यानी उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने इस एक्सप्रेसवे को 6 लेन के साथ विकसित कर रहा है। मगर आने वाले वक्त में इसे 8 लेन तक का किया जा सकेगा। वहीं, वर्तमान में सड़क मार्ग के जरिए मेरठ से प्रयागराज पहुंचने में 10 से 12 घंटे का टाइम लगता है। गंगा एक्सप्रेसवे की लेटेस्ट अपडेट के तहत बताया जा रहा है कि गंगा एक्सप्रेसवे का संचालन होने के बाद इन दोनों शहरों के बीच 6 से 8 घंटे में सफर पूरा किया जा सकेगा। ऐसे में यात्रियों का 4 घंटे का समय बचेगा। साथ ही काफी आरामदायक सफर रहने की संभावना है।
गंगा एक्सप्रेसवे पर क्या होंगी टोल टैक्स की दरें?
‘Amar Ujala’ की रिपोर्ट के मुताबिक, थोक मुद्रा सूचकांक के आधार पर साल 2025-26 में Ganga Expressway के लिए प्रति किलोमीटर की टोल दरें जारी कर दी गई हैं। मतलब इन टोल दरों से कम टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा।
- कार, जीप, वैन और हल्के वाहनों के लिए 2.55 रुपये प्रति किलोमीटर
- हल्के कमर्शियल वाहन और मिनी बस के लिए 4.05 रुपये प्रति किलोमीटर
- बस और ट्रक के लिए 8.15 रुपये प्रति किलोमीटर
- भारी निर्माण वाहनों के लिए 12.55 रुपये प्रति किलोमीटर
- ओवरसाइज वाहनों के लिए 16.05 रुपये प्रति किलोमीटर निर्धारित की गई है।
हालांकि, बाईपास रोड का इस्तेमाल करने के लिए इन टोल शुल्क में थोड़ी कमी की जा सकती है। इससे एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है।
गंगा एक्सप्रेसवे इन जिलों को करेगा कवर
मालूम हो कि Ganga Expressway मेरठ और प्रयागराज शहर को काफी करीब ले आएगा। यह एक्सप्रेसवे मेरठ बुलंदशहर राजमार्ग पर बिजौली गांव से शुरू होगा और प्रयागराज में एनएच-19 पर जूड़ापुर दादू गांव के पास खत्म होगा। वहीं, यह एक्सप्रेसवे यूपी के कई जिलों को कवर करेगा। इसमें मेरठ, हापुड, बुलन्दशहर, अमरोहा, संभल, बदायूँ, शाहजहाँपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज शामिल हैं। मगर अभी तक गंगा एक्सप्रेसवे खुलने की तारीख की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।