Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंDelhi Mumbai Expressway: दिल्ली से रणथंभौर टाइगर रिजर्व तक का सफर होगा...

Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली से रणथंभौर टाइगर रिजर्व तक का सफर होगा सुहाना! टाइम की बचत के साथ संवर सकती है राजस्थान के इन 5 जिलों की किस्मत

Date:

Related stories

Delhi Mumbai Expressway: अगर आप किसी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर अपने वाहन को दौड़ाना चाहते हैं, तो आपका सपना जल्द ही पूरा हो सकता है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को लेकर पिछले कई दिनों से अलग-अलग अपडेट सामने आ रहे हैं। अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं, तो आपको राजस्थान का रणथंभौर टाइगर रिजर्व काफी पसंद आ सकता है। यहां पर हम रणथंभौर टाइगर रिजर्व की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि आने वाले समय में दिल्ली-एनसीआर के लोग आसानी से रणथंभौर टाइगर रिजर्व तक का सफर पूरा कर सकेंगे। 1980 में बने रणथंभौर टाइगर रिजर्व सवाई माधोपुर के पास है। जानकारी के मुताबिक, वर्तमान समय में यहां पर 70 से अधिक बाघ रहते हैं।

Delhi Mumbai Expressway से जल्दी पहुंच सकेंगे रणथंभौर टाइगर रिजर्व

आपको बता दें कि रणथंभौर टाइगर रिजर्व प्रदेश का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व है। इस क्षेत्र का लुत्फ लेने के लिए आने वाले समय में काफी जल्दी पहुंचा जा सकेगा। हालिया वक्त में दिल्ली से रणथंभौर टाइगर रिजर्व तक जाने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है। मगर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे बनने के बाद यह वक्त कम होकर 2 से 3 घंटे रह जाएगा। अगर आप दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए रणथंभौर टाइगर रिजर्व की सैर करना चाहते हैं, तो लोगों को अरावली और विंध्य पर्वत के संगम का खूबसूरत नजारा देखने को मिल सकता है।

Delhi Mumbai Expressway से बदल सकती है राजस्थान के इन जिलों की तकदीर

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे राजस्थान के कई जिलों से होकर निकलेगा। ऐसे में इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से राजस्थान के तमाम जिलों में विकास की नई लहर देखने को मिल सकती है। इसमें अलवर, जयपुर, दौसा, किशनगढ़, अजमेर, रणथंभोर, सवाई माधोपुर, लालसोट, कोटा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर शामिल है।

मगर इस एक्सप्रेसवे का सबसे बड़ा फायदा किशनगढ़, अजमेर, रणथंभोर, सवाई माधोपुर, लालसोट जिलों को मिल सकता है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए इन जिलों की दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े मैट्रो शहरों तक सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। साथ ही एक्सप्रेसवे के आसपास आने वाले इन जिलों के स्थानीय व्यापार और कमर्शियल गतिविधियों में तेजी देखी जा सकती है। इसके अलावा इन 5 जिलों में एक्सप्रेसवे की पहुंच होने से इन क्षेत्रों के रियल एस्टेट सेक्टर में वृद्धि आने की संभावना है। इस वजह से इन जिलों की जमीन की कीमतें तेजी से ऊपर की ओर जा सकती है।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे राजस्थान में कहां से गुजरेगा

प्रस्तावित योजना के मुताबिक, Delhi Mumbai Expressway राजस्थान में नौगांव, अलवर से शुरू होगा। कोटा से होते हुए रावंतभाटा से गुजरकर मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का दूसरा सेक्शन राजस्थान के तमाम जिलों को कवर करेगा।

इस एक्सप्रेसवे के दूसरे हिस्से को सोहना-केएमपी-वडोदरा मार्ग को आपस में जोड़ेगा। यह रास्ता लगभग 845 किलोमीटर लंबा होगा। इसमें तकरीबन 373 किलोमीटर का भाग राजस्थान से होकर गुजरेगा। माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली-मुंबई के बीच लगने वाला समय लगभग 12 घंटे का रह जाएगा। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक्सप्रेसवे इस साल अक्तूबर तक शुरू हो सकता है। मगर अभी तक इस संबंध में कुछ भी औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories