Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Delhi Mumbai Expressway से कनेक्ट किया जाएगा Prayagraj Nagpur Expressway! कोटा, भोपाल,...

Delhi Mumbai Expressway से कनेक्ट किया जाएगा Prayagraj Nagpur Expressway! कोटा, भोपाल, सूरत समेत इन शहरों में आ सकती है विकास की रफ्तार

Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को Prayagraj Nagpur Expressway से कनेक्ट किया जाएगा। इससे कोटा, भोपाल, सूरत समेत इन शहरों में विकास को रफ्तार मिल सकती है।

0
Delhi Mumbai Expressway
Photo Credit: Google

Delhi Mumbai Expressway: 6 राज्यों को आपस में जोड़ने वाला दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर काफी अच्छी रफ्तार से निर्माण कार्य जारी है। इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत दिल्ली से होगी और महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई पर जाकर समाप्ती होगी। ऐसे में इस एक्सप्रेसवे को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। हालिया लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Prayagraj Nagpur Expressway को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्ट किया जाएगा। बता दें कि फिलहाल यह प्रस्तावित स्थिति में है और इस पर अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है। मगर खबरों की मानें, तो इस प्रयागराज नागपुर एक्सप्रेसवे के जरिए कई शहरों में विकास की नई लहर देखने को मिल सकती है।

Delhi Mumbai Expressway से लिंक होकर Prayagraj Nagpur Expressway पहुंचाएगा फायदा!

माना जा रहा है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के प्रयागराज नागपुर एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्ट होने के बाद उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई शहरों को सीधा फायदा होगा। इसमें नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, पलवल, कोटा, उदयपुर, भोपाल, इंदौर, सूरत और वडोदरा को लाभ होने की संभावना है।

खबरों की मानें, तो इन शहरों को चौतरफा फायदा मिलने की उम्मीद है। कोटा, उदयपुर, भोपाल और सूरत समेत इन शहरों में रियल एस्टेट की मार्केट में तेजी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही इन शहरों की कनेक्टिविटी दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े मेट्रो शहरों के साथ होगी, तो इन शहरों में रहने वाले लोगों की जीवनशैली में बदलाव आ सकता है। रियल एस्टेट के अलावा इन शहरों में मौजूद कारोबारों में वृद्धि आने की आशंका जताई जा रही है।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए प्रयागराज से नागपुर जाना होगा आसान

अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि Delhi Mumbai Expressway के जरिए दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी 12 फीसदी तक कम हो जाएगी। साथ ही 1424 किलोमीटर का सफर कम होकर 1242 किलोमीटर का रह जाएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को अक्तूबर 2025 तक पूरी तरह से तैयार किया जाना है। वहीं, खबरों में दावा किया गया है कि प्रयागराज नागपुर एक्सप्रेसवे को इसके साथ लिंक किया जाएगा।

अगर आप प्रयागराज में रहते हैं, तो इस कनेक्टविटी के जरिए प्रयागराज से सीधे नागपुर पहुंच सकेंगे। रिपोर्ट्स की मानें, तो बताया जा रहा है कि प्रयागराज नागपुर एक्सप्रेसवे का सफर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए ही पूरा किया जा सकेगा। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे महाराष्ट्र के नागपुर से प्रयागराज नागपुर एक्सप्रेसवे के साथ जोड़ा जाएगा। खबरों के मुताबिक, प्रयागराज से पहले दिल्ली आना होगा। इसके बाद दिल्ली से नागपुर का सफर पूरा हो जाएगा।

Exit mobile version