Saturday, April 19, 2025
Homeख़ास खबरेंDelhi Mumbai Expressway से Gurugram-Vadodara को होगा सबसे बड़ा फायदा! जानें कैसे...

Delhi Mumbai Expressway से Gurugram-Vadodara को होगा सबसे बड़ा फायदा! जानें कैसे बदल सकती है हीरा नगरी सूरत की किस्मत

Date:

Related stories

Delhi Mumbai Expressway: दो मेट्रो शहरों को जोड़ने वाला दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे अभी भी धीमी गति से अपनी प्रगति पर है। कई हालिया रिपोर्ट्स में इसका दावा किया गया है। अगर आप दिल्ली से मुंबई तक अपने वाहन के जरिए फर्राटा भरना चाहते हैं, तो आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा। मगर कई खबरों में बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के जरिए हरियाणा की साइबर सिटी यानी गुरुग्राम और गुजरात के वडोदरा को सबसे बड़ा फायदा होगा।

जी हां, माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के जरिए इन दोनों शहरों के बीच की दूरी में भारी कमी आएगी। गुरुग्राम से वडोदरा के बीच की दूरी लगभग 950 किलोमीटर है। मौजूदा समय में गुरुग्राम से वडोदरा तक पहुंचने में तकरीबन 22 से 24 घंटे का समय लगता है। मगर इस एक्सप्रेसवे के जरिए सफर लगभग आधे वक्त में ही पूरा किया जा सकेगा।

Delhi Mumbai Expressway से Gurugram-Vadodara को होगा सबसे बड़ा फायदा!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो दावा किया जा रहा है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे इस साल अक्तूबर तक बनकर तैयार हो सकता है। ऐसे में अगर आप अक्सर दिल्ली-एनसीआर से गुजरात तक का सफर सड़क मार्ग से करते हैं, तो आपको इस एक्सप्रेसवे से बहुत लाभ होने वाला है। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से अपने वाहन को दौड़ाया जा सकेगा। इस वजह से लोगों के समय की बचत के साथ-साथ फ्यूल की भी बचत होगी। इसके साथ ही इस एक्सप्रेसवे को ग्रीन टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया जा रहा है। ऐसे में वाहन चलाने वाले ड्राइवर बीच रास्ते में गाड़ी रोककर किसी स्थान पर कुछ समय के लिए आराम भी फरमा सकते हैं।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से बदल सकती है हीरा नगरी सूरत की तकदीर

गुजरात की हीरा नगरी सूरत को भी Delhi Mumbai Expressway शुरू होने से बड़े फायदे होने की उम्मीद है। वर्तमान में दिल्ली से सूरत तक का सफर तय करने के लिए एनएच-48 का इस्तेमाल करना होता है। इस खंड पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के जरिए सूरत के हीरा कारोबार में तगड़ी वृद्धि देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही पर्यटन में बढ़ोतरी, रोजगार के कई सारे नए अवसर पैदा हो सकते हैं।

इतना ही नहीं, इस एक्सप्रेसवे के खुलने के बाद सूरत के अन्य स्थानीय व्यापारों में भी इजाफा देखने को मिल सकता है। दावा यह भी किया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद सूरत के रियल एस्टेट सेक्टर में शानदार उछाल आ सकता है। निवेशक एक्सप्रेसवे के आसपास के इलाकों में निवेश करेंगे, तो इससे शहर का आर्थिक विकास आसमान की नई ऊंचाइयों पर जा सकता है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे कब से पूरी तरह खुलेगा, फिलहाल इस बाबत कुछ भी आधिकारिक नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories