Delhi Mumbai Expressway: एनएचएआई यानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया लगातार सड़कों के नेटवर्क को बढ़ाने का काम कर रहा है। ताकि लोगों को एक से दूसरी जगह जाने में सुविधा हो और टाइम की भी बचत हो। ऐसे में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इसे जानकर काफी लोगों को झटका लग सकता है। दरअसल, कई लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह एक्सप्रेसवे पूरी तरह से साल 2026 तक खुल सकता है। ऐसे में अगर आप इस एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से मुंबई के बीच सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको फिलहाल इंतजार करना होगा।
Delhi Mumbai Expressway के जरिए गुरुग्राम से वडोदरा पहुंचना होगा सुगम
जानकारी के अनुसार, वर्तमान में सड़क मार्ग के जरिए गुरुग्राम से वडोदरा पहुंचने में लगभग 20 से 22 घंटे का वक्त लगता है। मगर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के पूरी तरह से खुलने के बाद गुरुग्राम से वडोदरा पहुंचने में तकरीबन 10 घंटे की बचत हो सकती है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर आने के लिए गुरुग्राम के सोहना के पास अलीपुर से इस एक्सप्रेसवे पर आना होगा। ऐसे में गुरुग्राम को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के एंट्री प्वॉइंट माना जा रहा है।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य इस सेक्शन पर स्लो स्पीड चल रहा
बताया जा रहा है कि Delhi Mumbai Expressway के सूरत और गुजरात-महाराष्ट्र सीमा के पास निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे की डेडलाइन को एक बार फिर आगे बढ़ाया जा सकता है। लेटेस्ट खबरों के मुताबिक, अगर इस सेक्शन पर चल रहे निर्माण कार्य में तेजी नहीं आई, तो साल 2026 तक लोगों को इस एक्सप्रेसवे के पूरी तरह से खुलने का इंतजार करना पड़ सकता है।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर यात्रियों को मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं
आपकी जानकारी में इजाफा करने के लिए बता दें कि Delhi Mumbai Expressway की कुल लागत लगभग 1 लाख करोड़ रुपये बताई जा रही है। मौजूदा टाइम में इस एक्सप्रेसवे को 8 लेन के साथ तैयार किया जा रहा है। हालांकि, भविष्य में इसे 12 लेन तक का विस्तार दिया जा सकता है। इस एक्सप्रेसवे के खुलने के बाद दिल्ली से मुंबई के बीच की दूरी कम हो सकती है। साथ ही दोनों महानगरों के बीच लगने वाला टाइम भी घट जाएगा। इस एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले लोगों को कई तरह की हाईटेक सुविधाएं मिलने की संभावना है। फिलहाल यह एक्सप्रेसवे कब तक शुरू होगा, इस संबंध में कुछ भी ऑफिशियल नहीं है।