Tuesday, January 21, 2025
Homeख़ास खबरेंDelhi NCR Fog: घने कोहरे के कारण बढ़ी मुसीबतें, लो विजिबिलटी के...

Delhi NCR Fog: घने कोहरे के कारण बढ़ी मुसीबतें, लो विजिबिलटी के कारण कई ट्रेनें, फ्लाइट्स रद्द, घर से निकलते वक्त इन बातों का रखें

Date:

Related stories

Delhi NCR Fog: ठंड की मार से दिल्ली – एनसीआर के लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है। बता दें कि उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे के कारण जीवन – पूर्ण रूप से अस्त व्यवस्त हो गया है। आलम यह है कि लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे है। इसके अलावा लो विजिबिलिटी के कारण दर्जनों ट्रेनें, फ्लाइट्स रद्द हो गई है, जिसके कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई ट्रेने तो 5 से 6 घंटे लेट चल रही है। वहीं अगर आप घर से बाहर काम या अन्य कारणों से निकल रहें है तो कुछ विशेष बातों का ध्यान अवश्य रखें।

Delhi NCR Fog के कारण लोगों की बढ़ी मुसीबत

गौरतलब है कि बीते दो दिनों से Delhi NCR Fog के कारण रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह के वक्त तो आस पास की चीजें भी देखने मुश्किल हो गया है। कई जगहों पर तो विजिबिलिटी जीरो हो गई है, जिसका असर हवाई, रेल और रोड यातायात पर देखने को मिल रहा है। आईएमडी के मुताबिक पालम, सफदरजंग एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी के कारण कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

Delhi NCR Fog के कारण कई ट्रेनें, फ्लाइट्स रद्द

जो विजिबिलिटी के कारण इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर करीब 255 फ्लाइट्स लेट हुई, वहीं दिल्ली हवाईअड्डे पर 43 रद्द, 15 का रूट बदला गया है। इसके अलावा एयर इंडिया और इंडिगो ने भी अपने यात्रियों क लिए जानकारी दी है। इंडिगो ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि

ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें, और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय दें, क्योंकि कम दृश्यता के कारण सड़कों पर यातायात धीमा हो सकता है।

घर से निकलते वक्त इन बातों का रखें विशेष ध्यान

गौरतलब है कि बीते दो दिनों से Delhi NCR Fog के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अगर आप इस दौरान घर से बाहर निकल रहे है तो कुछ विशेष बात का जरूरी ध्यान रखें, अपने आप को गर्म कपड़ों से पूरी तरह ढक लें। इसके अलावा अगर बहुत ज्यादा कोहरा है तो केवल जरूरी कामों के लिए घर से बाहर निकलें, रोड पर धीरे गाड़ी चलाएं। साथ ही इंडिकेटर को चालू रखें।

दिल्ली में एक बार फिर GRAP- 3 लागू

बता दें कि दिल्ली – एनसीआर के लोगों को भीषण ठंड के साथ खराब वायु प्रदूषण की भी मार झेलनी पड़ रही है। बता दें कि बता प्रदूषण के कारण दिल्ली में एक बार फिर ग्रैप- 3 लागू कर दिया गया है। दिल्ली के कई इलाकों में तो वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। वहीं आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

Latest stories