Delhi News: राजधानी में एक बार फिर आगजनी और पत्थरबाजी की घटना सामने आई है जिसको लेकर खूब हो-हल्ला मचा है। हाईकोर्ट के निर्देशानुसार तुर्कमान गेट के निकट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान भयंकर बवाल देखने को मिला। भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी करते हुए आगजनी भी की। इस प्रकरण में सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबी सांसद मोहिबुल्ला नदवी भी फंसते नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें तो यूपी की रामपुर लोकसभा सीट से सांसद मोहिबुल्ला नदवी मौके पर मौजूद थे। ये वही मोहिबुल्ला नदवी हैं जो पार्लियामेंट्री गली की मस्जिद के इमाम भी हैं। दावा किया जा रहा है कि पुलिस जल्द इस मामले में पूछताछ कर नकेल कस सकती है।
तुर्कमान गेट पर पत्थरबाजी, आगजनी से जुड़े मामले में फंसे अखिलेश यादव के करीबी सांसद!
सपा नेता आजम खां के गढ़ रामपुर से लोकसभा सांसद चुने गए मोहिबुल्ला नदवी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। खबरों के मुताबिक अखिलेश यादव के करीबी मोहिबुल्ला नदवी तुर्कमान गेट पर बीती रात हुई पत्थरबाजी और आगजनी के दौरान मौजूद थे।
एबीपी न्यूज के आधिकारिक एक्स हैंडल से इससे जुड़ी वीडियो शेयर की गई है। वीडियो में पुलिस मोहिबुल्ला नदवी को किनारे करती नजर आ रही है। मालूम हो कि सांसद नदवी पार्लियामेंट्री गली की मस्जिद के इमाम हैं जहां मॉनसून सत्र के दौरान सपा की बैठक को लेकर बवाल हुआ था। दावा किया जा रहा है कि पुलिस जल्द इस मामले में नकेल कसते हुए कार्रवाई को रफ्तार दे सकती है। इस दौरान मोहिबुल्ला नदवी से भी पूछताछ की जा सकती है जो उनकी मुश्किलें बढ़ा सकता है।
मस्जिद के पास अवैध निर्माण ढहाने पहुंची टीम पर हमला
दिल्ली में तुर्कमान गेट के निकट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर शरारती तत्वों ने हमला कर दिया। हाईकोर्ट के निर्देश पर यहां अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलना था। इसी दौरान अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी और आगजनी शुरू कर दी। इसकी चपेट में आने से 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंताजम किए गए हैं और कार्रवाई जारी है। फैज इलाही मस्जिद को छोड़ कर पूरे प्रांगण में 20 से ज्यादा बुलडोजर लगातार अवैध ढ़ांचों को जमींदोज कर रहे हैं। पुलिस पत्थरबाजी करने वालों पर सख्त है और आगे कठोर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
