Delhi News: मंगलवार तक दिल्ली का पुरानी दिल्ली का इलाका एकदम शांत था। मगर बुधवार की तड़के तक काफी हो-हल्ला मच चुका था। राजधानी में अतिक्रमण हटाने के लिए दिल्ली पुलिस ने बुधवार को तुर्कमान गेट पर मौजूद एक मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की, जिससे कई पुलिसवाले घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने अब हंगामा मचाने वाले उपद्रवियों की पहचान करने की प्रकिया शुरू कर दी है।
Delhi News: दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश पर एमसीडी ने की अतिक्रमण हटाने की शुरुआत
एमसीडी यानी दिल्ली नगर निगम के कई अधिकारी और दिल्ली पुलिस रामलीला मैदान के पास सैयद फैज इलाही मस्जिद और कब्रिस्तान से सटी जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे थे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों पर आज सुबह अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।
दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, सेंट्रल रेंज, मधुर वर्मा ने कहा, “तोड़फोड़ के दौरान, कुछ बदमाशों ने पत्थरबाजी करके गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश की। स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया गया और कम से कम बल का इस्तेमाल करके सामान्य स्थिति बहाल की गई, ताकि मामला और न बढ़े।”
तुर्कमान गेट तोड़फोड़ एक्शन के बाद दिल्ली पुलिस ने दी अहम जानकारी
वहीं, दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास अवैध कब्जे के खिलाफ तोड़फोड़ एक्शन के बाद हुए हंगामे पर डीसीपी निधिन वलसन ने कहा, “कल रात एमसीडी के कर्मचारी जेसीबी के साथ यहां आए थे। जैसे ही हमें इसकी जानकारी मिली, हमने भी अपनी फोर्स तैनात कर दी। हमने सबसे पहले इलाके के स्थानीय लोगों को बुलाया, यहां तक कि उन लोगों को भी जो आरोप लगा रहे थे, और उन्हें समझाया कि उनके पास इस कोर्ट ऑर्डर के खिलाफ कोर्ट में अपील करने जैसे कई ऑप्शन हैं।”
उन्होंने कहा, “असल में, कल वे अपील करने गए भी थे, लेकिन अपील पर स्टे ऑर्डर नहीं मिला। तो सभी मुमकिन कानूनी रास्ते खत्म हो गए थे। फिर, एमसीडी टीम के साथ हम मौके पर आए। यहां करीब 150 लोग जमा हो गए थे, जिनमें से ज्यादातर लोग सिर्फ यह जानने के लिए उत्सुक थे कि क्या हो रहा है, हमने उन्हें समझाया और उन्हें कोर्ट के ऑर्डर दिखाए। करीब 25 लोग इलाके से नहीं गए, और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। उसके बाद, जवाब में पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। और फिर, हमने तोड़फोड़ शुरू की। पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।”
उपद्रवियों की पहचान के लिए पुलिस ने 100 से अधिक वीडियो की समीक्षा की
तुर्कमान गेट अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए हंगामे में पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी की मदद लेनी शुरू कर दी है। साथ ही एमसीडी द्वारा की वीडियो रिकॉर्डिंग की भी सहायता ली जा रही है। पुलिस के मुताबिक, कई अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही 5 से 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा, पुलिस ने फुटेज के जरिए कई अन्य लोगों की भी पहचान कर ली है। बताया जा रहा है कि पुलिस अब तक 100 से अधिक वीडियो की समीक्षा कर चुकी है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।
