सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंDelhi News: दिल्ली में घर खरीदने का बेहतरीन मौका! DDA बेहद कम...

Delhi News: दिल्ली में घर खरीदने का बेहतरीन मौका! DDA बेहद कम दामों में राजधानी के इन प्राइम लोकेशन पर दे रहा है फ्लैट; जानें योग्ता व अन्य डिटेल

Date:

Related stories

Delhi News: दिल्ली में लगातार घरों के दाम आसमान छूं रहे है, एक आम आदमी को दिल्ली में घर लेना किसी सपने से कम नहीं है। इसी बीच DDA यानि ( Delhi Development Authority) बेहद सस्ते दामों पर दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका दे रही है। इसी जानकारी खुद डीडीए ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से जानकारी दी है। डीडीए अपना घर आवास योजना 2025 नरेला, सिरसपुर, लोकनायकपुरम में लगभग 7500 फ्लैट उपलब्ध है। चलिए आपको बताते है कि इन फ्लैटों के लिए कौन अप्लाई कर सकता है, योग्ता क्या है?

DDA बेहद कम दामों में राजधानी के इन प्राइम लोकेशन पर दे रहा है फ्लैट

बता दें कि DDA ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “EMI से डर नहीं लगता साहब किराए से लगता है! हर महीने दूसरों के घर में रहने से बेहतर है। DDA अपना घर आवास योजना से अपना घर बुक करें, वो भी आसान किश्तों में”।

डीडीए अपना घर आवास योजना 2025 नरेला, सिरसपुर, लोकनायकपुरम में लगभग 7500 फ्लैट उपलब्ध है। इन फ्लैटों में सभी प्रकार की सुविधा मौजूद है। वहीं अगर लोकेशन की बात करें तो ये तीन ही लोकेशन काफी बेहतरीन है।

इन फ्लैटों के लिए क्या है योग्ता – Delhi News

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक 18 वर्ष पूरी हो जानी चाहिए और वह अनुबंध करने के लिए कानूनी रूप से सक्षम होना चाहिए।
  • दिल्ली में किसी भी भूमि निर्मित संपत्ति के स्वामित्व के संबंध में कोई प्रतिबंध नहीं होगा (Delhi News)।
  • आवेदक और साथ ही संयुक्त/सह-आवेदक, जो ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए आवेदन कर रहे हैं, की पारिवारिक आय 10 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास आयकर अधिनियम के प्रावधानों के तहत आवंटित स्थायी खाता संख्या और पैन होना चाहिए और इसे आवेदन पत्र में उल्लेखित किया जाना चाहिए।

इस योजना का शीर्षक डीडीए अपना घर आवास योजना 2025 है। डीडीए की पहले आओ पहले पाओ सेवा के तहत फ्लैटों के निपटान के लिए एंड-टू-एंड ऑनलाइन प्रणाली का उपयोग किया जाएगा। योजना की समय-सीमा इस प्रकार है। योजना का समापन 26.08.2025 है (Delhi News)। बुकिंग के लिए ग्राहक https://eservices.dda.org.in विजिट कर सकते है।

Latest stories