Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यदिल्लीDelhi News: चांदनी चौक के किनारी बाजार में भीषण आग लगने से...

Delhi News: चांदनी चौक के किनारी बाजार में भीषण आग लगने से मची दहशत, देखें वीडियो

Date:

Related stories

Delhi News: राजधानी दिल्ली के किनारी बाजार में स्थित एक दुकान में आज देर दोपहर भीषण आग लग गई जिससे चारो तरफ दहशत का माहौल नजर आया। समाचार एजेंसी एएनआई ने इस संबंध में एक वीडियो जारी किया है जिसमे फायर कर्मियों की टीम आग पर काबू पाने के लिए दमकल मशीन का प्रयोग कर रही है।

एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की तेज लपटों के कारण दुकान बुरी तरह से जल कर खाक हो गया है। बता दें कि इस घटना में अभी तक किसी के हता-हत होने की खबर नहीं है।

चांदनी चौक के किनारी बाजार में मची दहशत

राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक पर स्थित किनारी बाजार में तब दहशत मच गई जब बाजार की एक दुकान में भीषण आग लग गया। आग की तेज लपटों ने क्षण भर में ही पूरे दुकान को आगोश में ले लिया और देखते ही देखते दुकान धूं-धूं कर जलने लगी।

समाचार एजेंसी एएनआई ने इस संबंध में एक वीडियो जारी किया जिसमे आग के कारण खाक हुए दुकान को देखा जा सकता है।

आग पर काबू पाने की कोशिश

चांदनी चौक के किनारी बाजार में स्थित एक निजी दुकान में आग लगने के बाद स्थिति बेहद भयावह हो गई। आग की लपटों को देखते हुए आनन-फानन में इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई जिसके बाद विभाग की ओर से कुल 13 दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया।

दमकल की गाड़ियों के साथ 80 से ज्यादा फायरकर्मी भी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करते नजर आए। ताजा जानकारी के अभी आग पर काबू पाने में कुछ और वक्त लग सकता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories