---Advertisement---

Delhi Pollution: खतरा अभी टला नहीं, झमाझम बारिश के बाद भी राजधानी में पॉल्यूशन का स्तर बहुत खराब, क्या तापमान गिरने से बढ़ सकता है प्रदूषण?

Delhi Pollution: शनिवार की सुबह दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खराब दर्ज किया गया। राजधानी में शुक्रवार को हुई बारिश ने भी पॉल्यूशन के स्तर को कम करने का काम नहीं किया।

Avatar of Amit Mahajan

By: Amit Mahajan

On: शनिवार, जनवरी 24, 2026 10:58 पूर्वाह्न

Delhi Pollution
Follow Us
---Advertisement---

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुक्रवार को जोरदार बारिश हुई। ऐसे में दिल्लीवासियों को उम्मीद थी कि प्रदूषण से राहत मिलेगी। मगर ऐसा हुआ नहीं, शनिवार की सुबह भी राजधानी में पॉल्यूशन का लेवल बहुत खराब कैटेगरी में दर्ज किया गया। सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 256 रिकॉर्ड किया गया। यह अभी भी खराब श्रेणी में आता है। साथ ही कोहरा और सर्दी भी लोगों को परेशान कर रहे हैं।

Delhi Pollution की स्थिति अभी भी बहुत खराब

सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली के इलाकों में एक्यूआई का लेवल 300 से अधिक रहा। इसमें आनंद विहार समेत कई क्षेत्र शामिल रहे। वहीं, राजधानी में शुक्रवार को अच्छी बारिश देखने को मिली। ऐसे में कम होती सर्दी ने एक बार फिर अपने तेवर दिखाए और ठंड का अहसास कराया। बारिश की वजह से आसमान में जमी प्रदूषण की चादर और घना कोहरा कम हुआ। मगर यह स्थिति ज्यादा देर तक नहीं रही। शनिवार की सुबह एक बार फिर हवा की गुणवत्ता बहुत खराब कैटेगरी में रिकॉर्ड की गई।

दिल्ली प्रदूषण से लोगों को सावधान रहने की जरूरत

उधर, आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 24 से 27 जनवरी तक दिल्ली-एनसीआर में अधिकतर समय तक बादल छाए रहने का अनुमान है। इस दौरान 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। इससे दिल्ली के प्रदूषण में थोड़ा सुधार होने की उम्मीद है।

आईएमडी के अनुसार, जनवरी के आखिर तक अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, न्यूनतम तापमान 8 से 13 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बताया है कि 26 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है, जिससे बारिश, बर्फबारी और ठंड बढ़ सकती है। ऐसे में अगर आपको सुबह के समय पर कोई जरूरी काम नहीं हो, तो घर पर रहना सही रहेगा। साथ ही छोटे बच्चों और बुजुर्गों का इस दौरान ख्याल रखना बेहद आवश्यक है। अगर किसी सांस से संबंधित बीमारी है, तो बाहर जाने से बचना चाहिए।

 

Avatar of Amit Mahajan

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

National Girl Child Day 2026

जनवरी 24, 2026

Semiconductor in India

जनवरी 24, 2026

Vande Mataram

जनवरी 24, 2026

Jamaat e Islami Bangladesh

जनवरी 24, 2026

ICC T20 World Cup 2026

जनवरी 24, 2026

CM Yogi Adityanath

जनवरी 24, 2026