सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंDelhi Weather: सड़के जलमग्न, भयंकर जाम! दिल्ली में बारिश ने मचाया कोहराम,...

Delhi Weather: सड़के जलमग्न, भयंकर जाम! दिल्ली में बारिश ने मचाया कोहराम, Indigo, Air India ने जारी की एडवाइजरी; बेवजह घर से ना निकले बाहर

Date:

Related stories

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है, जिसने दिल्लीवासियों की परेशानी बढ़ा दी है। सड़के जलमग्न है, भयंकर ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। इसी बीच आईएमडी ने आज पूरे दिन के लिए दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। स्थिति को देखते हुए एयरलाइंस ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है। वहीं लोगों को बेवजह घर से ना निकलने की सलाह दी गई है। गौरतलब है कि Delhi Weather को लेकर आईएमडी ने एडवाइजरी कर दी है।

Delhi Weather को लेकर IMD ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली में सुबह से ही बहुत तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई जगहों पर पानी भर गया है। लोग घंटों से ट्रैफिक में फंसे हुए है। इसी बीच आईएमडी ने आज पूरे दिन के लिए दिल्ली में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। अगर आज के Delhi Weather की बात करें तो विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में तेज से बहुत तेज बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।

बारिश के रेड अलर्ट के बीच Indigo ने जारी की एडवाइजरी

बता दें कि Delhi Weather को लेकर अलर्ट के बाद Indigo ने याात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। एयरलाइंस ने लिखा कि “यात्रा सलाह, दिल्ली में भारी बारिश की आशंका के चलते, हमें हवाई अड्डे से आने-जाने वाली उड़ानों में देरी और यातायात धीमा होने की संभावना दिख रही है।

हालाँकि हम आसमान को नियंत्रित नहीं कर सकते, फिर भी हम ज़मीन पर आपकी यात्रा को सुचारू रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। कृपया अपनी उड़ान की स्थिति जाँच लें और हवाई अड्डे पहुँचने के लिए थोड़ा समय निकालने पर विचार करें। हम आपको सूचित करते रहेंगे और अगर आपको मदद की ज़रूरत हो, तो हम हमेशा उपलब्ध हैं”।

Delhi Weather को लेकर Air India ने भी जारी की एडवाइजरी

बताते चले कि Delhi Weather को लेकर एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा कि 2 घंटे, TravelAdvisory आज सुबह तेज़ हवा और बारिश के कारण दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है।

कृपया हवाई अड्डे जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति यहाँ देखें – http://airindia.com/in/en/manage/f… और अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय रखें।

Latest stories