Monday, May 19, 2025
Homeकल का मौसमDelhi Weather Update: दिल्ली में बारिश के साथ बरसी मौत, जमीन से...

Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश के साथ बरसी मौत, जमीन से लेकर आसमान तक मचा हाहाकार, कई उड़ान रद्द, ट्रैफिक का बुरा हाल

Date:

Related stories

Delhi Weather Thunderstorm: शुक्रवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में आंधी और तूफना ने दस्तक देकर गर्मी से तो राहत देती। लेकिन उसके बदले में चार जाने ले लीं। इतना ही नहीं उड़ान से लेकर सड़कों तक पर इसका असर पड़ रहा है। जिसकी वजह से यात्रा करना मुश्किल हो रहा है। दिल्ली में बारिश और आंधी ने एक परिवार के चार लोगों की जान ले ली है। हर तरफ जल भराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बना हुई है। जिसकी वजह से कई उड़ानों पर इसका इसका असर पड़ा है।

दिल्ली में आए तूफान से उजड़ गया परिवार

Delhi Weather Thunderstorm के कारण यहां के नजफगढ़ इलाके में एक मां और उसके तीन बच्चे पेड़ गिरने की वजह से दबकर मर गए हैं। एक झटके में परिवार उजड़ने से पति को झटका लगा है। इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी ANI ने दी है।

Delhi Weather Thunderstorm का उड़ान पर क्या पड़ा असर?

अगर आप हवाई यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो फ्लाइट्स की स्थिति जान लीजिए। बारिश के कारण कई फ्लाइट्स का समय बदल दिया गया है। इसके साथ ही 100 से ज्यादा फ्लाइट काफी देर से चलेंगी। Indira Gandhi International Airport पर भी बारिश और तूफान के कारण काफी टूट-फूट हुई है। अब खबर आयी है कि, स्थिति काबू में हैं।

Delhi Traffic Jam की स्थिति जानने के लिए इन ऐप का करें इस्तेमाल

दिल्ली में बारिश के कारण जगह-जगह पानी भरा है। ऐसे में घर से निकलने से पहले Google Maps पर जाकर आप लाइव ट्रैफिक की स्थिति जान सकते है। इसके साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ‘ट्रैफिक प्रहरी’ ऐप से भी अपने इलाके के जाम की स्थिति समझ सकते हैं।

Delhi Weather Update

दिल्ली में अभी 6 मई तक आंधी और बारिश की संभावना जताई गई हैं। वेदर अपडेट में अभी 60-78 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं चलने की उम्मीद जताई गई है। 2 मई की बात करें तो आज दिनभर बारिश की स्थिति बनी रहेगी।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories