रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमख़ास खबरेंDTC Inter State Bus Service: दिल्ली से अयोध्या, हरिद्वार समेत इन शहरों...

DTC Inter State Bus Service: दिल्ली से अयोध्या, हरिद्वार समेत इन शहरों के लिए होगा बसों का संचालन; मिलेंगी यह खास सुविधाएं; जानें तारीख व अन्य डिटेल

Date:

Related stories

Bihar के बाद अब Uttarakhand में गैंगवार! चुनावी रंजिश के चलते चली गोलियां, तो नप गए वर्तमान व पूर्व विधायक; Video

Haridwar Viral Video: सोशल मीडिया पर उत्तराखंड में हुए गैंगवार के विजुअल खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वेब सीरीज 'गैंग्स ऑफ वासीपुर' की तर्ज पर हरिद्वार में दो गुटों के बीच भयंकर अदावत की जंग देखने को मिली है।

Haridwar Viral Video: Dussehra पर जेल में रामलीला! मौके का फायदा उठाकर 2 कैदी ऐसे हुए फरार; यूजर्स बोले ‘आपदा में अवसर’

Haridwar Viral Video: नवरात्रि का पहर समाप्त होने के बाद आज देश के विभिन्न हिस्सों में विजयादशमी (Vijayadashami) पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है। विजयादशमी या दशहरा को खास बनाने के लिए रामलीला का मंचन किया जाता है।

‘मुसलमानों को BJP से नफरत…!’ Ayodhya में पार्टी की हार पर संविधान को लेकर क्या बोले Vikas Divyakirti? देखें वीडियो

Vikas Divyakirti Viral Video: एक पूर्व सिविल सेवक, शिक्षक, लेखक एवं व्याख्यात यूट्यूबर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति इन दिनों खूब सुर्खियों में है। उन्होंने बीते दिनों समाचार एजेंसी एएनआई पर स्मिता प्रकाश के साथ एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया जिसमें अयोध्या में BJP की करारी हार को लेकर विकास दिव्यकीर्ति ने कई पहलुओं पर बात की।

DTC Inter State Bus Service: दिल्ली से जल्द अन्य राज्यों के लिए डीटीसी इंटर स्टेस बस सर्विस के संचालन को लेकर विचार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से 17 शहरों के बीच बसों का संचालन शुरू होगा। माना जा रहा है कि इससे अन्या राज्यों और शहरों के बीच कनेक्टिविटी तो बढ़ेगी ही, साथ ही दिल्ली की अर्थव्यवस्था को भी फायदा होने की उम्मीद है। अन्य शहरों के बीच डीटीसी बसें चलने से कम पैसों में यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। कई शहर तो ऐसे है, जो पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। चलिए आपको बताते ह कि वह कौन से दिल्ली से कौन से शहरों के बीच बसों का संचालन होगा।

दिल्ली से अयोध्या, हरिद्वार समेत इन शहरों के लिए होगा बसों का संचालन

सीएम रेखा गुप्ता की अगुवाई में लगातार दिल्ली में विकास कार्यों को तेजी से संपन्न किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से जिन राज्यों के बीच डीटीसी बसों का संचालन होगा वह है – उत्तराखंड, यूपी, रादस्थान, पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर के बीच संचालन जारी रहेगा। अगर शहरों की बात करें तो इसमे ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून, अयोध्या, लखनऊ, मुरादाबाद, अलवर, बीकानेर, जयपुर, अमृतसर, पटियाला, चंडीगढ़, पानीपत और जम्मू तक सीधी बस यात्रा संभव हो सकेगी। दिल्ली से इन शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ने का कारण यात्री आसानी से अपने गणतव्य तक पहुंच सकेंग। सबसे खास बात है कि इसमे आधे से अधिक शहर ऐसे है जो टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए काफी लोकप्रिय है, और बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए जाते है।

DTC Inter State Bus Service में मिलेंगी यह खास सुविधाएं

जानकारी के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि बसों की खरीद के साथ -साथ अन्य तालमेल की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जैसे ही नई बसे मिलेंगी, सरकार की तरफ से इन बसों की हरी झंड़ी दिखा दी जाएगी। अगर इस बस के खासियत की बात करें तो आरामदायक सीटें, ऐप-आधारित टिकटिंग सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस और पैनिक बटन जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। सबसे खास बात है कि इससे अन्य शहरों और राज्यों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। इसके अलावा बसों में एसी की भी सुविधा होगा, यानि कम दाम में ही यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

Latest stories