Red Fort Blast: राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर की शाम हो लाल किले के पास हुए भयंकर ब्लास्ट की गूंज पूरे देश में सुनाई दी थी। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है। वहीं अब काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) और श्रीनगर पुलिस ने सोफिया से एक इमाम इरफान अहमद वाघा को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उसकी पत्नी से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इमाम पर डॉक्टरों की भर्ती और उन्हें आतंकी बनाने का आरोप है। मालूम हो कि रेड फोर्ट ब्लास्ट में डॉक्टर माड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। आतंकी मॉड्यूल की कंट्टरपंथी महिला डॉ शाहीन ने खुलासा किया कि उन लोगों का प्लान देश को दहलाने की थी।
आतंकी मॉड्यूल से जुड़े डॉक्टरों को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
बता दें कि भारत में यह पहली बार है जब व्हाइट कॉलर टेरर का भंडाफोड़ हुआ है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि जिस व्यक्ति ने इन डॉक्टरों की भर्ती और उन्हें आतंकी बनाया उसे जांच एजेंसियों और जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी इमाम इरफान अहमद वाघा और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ जारी है।
सूत्रों के अनुसार श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में पूर्व पैरामेडिकल कर्मचारी अहमद कथित रूप से डॉक्टरों को कट्टरपंथी विचारधाराओं की ओर आकर्षित करने में शामिल था। इसके अलावा वह नौगाम में इमाम के रूप में भी काम करता था। यानि यह तो साफ है कि दिल्ली लाल किला ब्लास्ट के तार जम्मू कश्मीर तक जुड़े हुए है।
देश के कई जगहों को दहलाने की थी साजिश – Red Fort Blast
व्हाइट कॉलर आतंकी माड्यूल का पर्दाफाश होने के बाद कट्टरपंथी महिला डॉ शाहीन को जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है। बत दें कि डॉ शाहीन ने पूछताछ में कई खुलासे किए है। टॉइम्स को इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला आतंकी ने खुलासा किया कि आतंकी डॉक्टरों को मिलकर पूरे देश को दहलाने की साजिश थी। इसके अलावा उसने यह भी खुलासा किया कि वह लोग दो सालों से दो साल से अमोनियम नाइट्रेट जैसे विस्फोटक इकट्ठा कर रही थी। यही कारण है कि फरीदाबाद से 2900 किलों का अमोनियम नाइट्रेट मिला है। यह तो साफ हो गया कि जांच एजेंसियां ने तत्वारित कार्रवाई करते हुए कई आतंकी हमलों को टाल दिया। वहीं रेड फोर्ट ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियों ने व्हाइट कॉलर माड्यूल का पर्दाफाश किया है।






