Sunday, March 16, 2025
Homeख़ास खबरें'2500 रुपये समेत हम सभी वादे…; Delhi CM बनते ही एक्शन मोड...

‘2500 रुपये समेत हम सभी वादे…; Delhi CM बनते ही एक्शन मोड में आई Rekha Gupta; दिल्लीवासियों के लिए कर दिया विशेष ऐलान; पढ़े पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

Rekha Gupta: दिल्ली में नई सरकार यानि बीजेपी सरकार के गठन हुए करीब 13 दिन का समय हो चुका है, वहीं दिल्ली की सीएम Rekha Gupta समेत उनके मंत्री एक्शन मोड में नजर आ रही है। वहीं उन्होंने आज दिल्ली की कई हॉस्पिटल का दौरा किया। वहीं उन्होंने मीडिया से बात करते भी दिल्लीवासियों को किए वादों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी, साथ ही उन्होंने कहा कि वह जल्द ही झुग्गीवासियों से मुलाकात करेंगे।

2500 रुपये समेत हम सभी वादों को पूरा करेंगे – Rekha Gupta

मीडिया से बाद करते हुए Delhi CM ने कहा कि “मैं झुग्गी बस्तियों में जाकर बहनों और परिवारों से मिलूंगा, उनसे इस सरकार से उनकी अपेक्षाओं के बारे में बात करूंगा। युवाओं और विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों के साथ चर्चा की जाएगी। दिल्ली का बजट लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगा। हम अपने घोषणापत्र में उल्लिखित सभी वादों को पूरा करेंगे,

चाहे वह सभी महिलाओं को 2500 रुपये देने की योजना हो या सिलेंडर”। गौरतलब है कि जब से दिल्ली सीएम Rekha Gupta ने पदभार संभाला है, वह लगातार अधिकारियों और मंत्रियों के संपर्क में है, ताकि दिल्लीवासियों की समस्या को दूर किया जा सके।

Delhi CM रेखा गुप्ता ने दिल्ली के कई अस्पतालों का किया दौरा

आपको बता दें कि Rekha Gupta ने दिल्ली की कई अस्पतालों का दौरा किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि “आज दिल्ली के GTB अस्पताल का दौरा कर वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का निरीक्षण किया।

इस दौरान, महिला वार्ड में जाकर नन्हे बच्चों के साथ ममतामयी और भावनात्मक पल बिताए, इन मासूम नवजातों की मासूमियत ने दिल को छू लिया। इन नन्हे फूलों की हँसी हमारे लिए प्रेरणा और इनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी सरकार की प्राथमिकता है”। वहीं माना जा रहा है कि 8 मार्च को महिला सम्मान योजना के तहत Rekha Gupta दिल्ली की महिलाओं के लिए कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है।

Latest stories