Rekha Gupta: जब से दिल्ली की कमान मुख्यमंत्री Rekha Gupta को मिली है, तभी से वह एक्शन मोड में लगी हुई है, मालूम हो कि 20 फरवरी 2025 को Delhi CM के तौर पर Rekha Gupta समेत अन्य मंत्रियों ने शपथ लिया था, जिसके बाद से ही सीएम रेखा गुप्ता और उनके मंत्री लगातार दिल्ली भ्रमण पर निकल चुकी है। वहीं महिलाएं, बच्चे, बूढ़े से लगातार मुकालाकात कर रही है। इसी बीच उन्होंने बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर दिल्लीवासियों को धन्यवाद दिया है। इसके साथ दिल्ली में यमुना की सफाई भी शुरू हो चुकी है।
Rekha Gupta ने दिल्ली की जनता को दिया धन्यवाद
बता दें कि आज यानि होलिका दहन के दिन दिल्ली की सीएम Rekha Gupta ने दिल्ली के लोगों से मुलाकात की, इस दौरान Delhi CM ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “जन-समर्थन एवं जन-भागीदारी, लोकतंत्र के सबसे मजबूत स्तंभों में से है। दिल्लीवासियों की सक्रिय सहभागिता, बहुमूल्य सुझाव एवं सहयोग के साथ ही हम एक समृद्ध, स्वच्छ और विकसित दिल्ली के निर्माण की ओर सफलता पूर्वक अग्रसर हो सकते हैं।
हम आपकी समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता में रखते हुए, आपके विचारों और सुझावों को नीतियों में समाहित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। आइए, हम सभी मिलकर एक ऐसी प्रगतिशील, सशक्त और समावेशी दिल्ली का निर्माण करें, जिसकी मिसाल पूरे देश में दी जाए। दिल्लीवासियों के स्नेह, समर्थन और शुभकामनाओं के लिए मैं दिल से आभारी हूँ”।
20 दिनों में Delhi CM और उनके मंत्रियों का कैसा रहा रिपोर्ट कार्ड
गौरतलब कि मुख्यमंत्री की शपथ के बाद से ही Delhi CM लगातार एक्टिव मोड में नजर आ रही है, वह लगातार दिल्लीवासियों से मुलाकात कर रही है, इसके अलावा अपने 20 दिनों के कार्याकाल में Rekha Gupta ने कई बड़े ऐलान किए, सबसे पहले- महिलाओं को 2500 रूपये देने का वादा पूरा किया और इसका ऐलान कर दिया, इसके अलावा रेखा गुप्ता ने यमुना की सफाई को लेकर विशेष ऐलान करते हुए यमुना में क्रुज चलाने का ऐलान किया है, जिससे लोगों को काफी फायदा होगा, साथ ही दिल्ली का पर्यटन भी बढ़ेगा। इसके अलावा भी Rekha Gupta ने कई बड़े ऐलान किए है।