मंगलवार, दिसम्बर 16, 2025
होमख़ास खबरेंVande Bharat Sleeper Train का कितना होगा किराया? दिल्ली-पटना रूट पर इस...

Vande Bharat Sleeper Train का कितना होगा किराया? दिल्ली-पटना रूट पर इस महीने से फर्राटा भरेगी सेमी हाई स्पीड ट्रेन; जानें जरूरी अपडेट्स

Date:

Related stories

Vande Bharat Sleeper Train: दिल्ली से पटना के बीच जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। कई मायने में यह ट्रेन यात्रियों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली-पटना रूट पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। हालांकि इस तारीखों को लेकर अभी किसी प्रकार की अधिकारिक घोषणा तो नहीं कई गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इस महीने के आखिरी तक या फिर जनवरी 2026 में इसका संचालन हो सकता है। वहीं इसके किराए को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चलिए आपको बतााते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारीय़

Vande Bharat Sleeper Train का कितना होगा किराया?

देश के सबसे चर्चित ट्रेनों में से एक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। यह ट्रेन दिल्ली से पटना के बीच तलेगी। बता दें कि इसम ट्रेन में 3rd एसी, 2nd एसी और 1st एसी के कोच रहेंगे। वहीं अगर किराए की बात 3rd एसी का किराया 2500 से 2700 के बीच रह सकता है। वहीं 2nd एसी का किराया 3200 से 3500 के बीच रह सकता है। इसके अलावा 1st एसी का किराया 4200 से 4500 से बीच रह सकते है। हालांकि इसे लेकर रेलवे की तरफ से अधिकारिक पुष्ट तो नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि टिकट का किराया तेज और राजधानी के बीच रह सकता है।

कब से शुरू होगा दिल्ली-पटना वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन

अगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के संचालन की बात करें तो इसका रैक अगले 15 दिनों के भीतर पटना पहुंचने की उम्मीद है। जिसके बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है। माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तकर या फिर जनवरी 2026 तक इस ट्रेन का संचालन हो सकता है। अगर इस ट्रेन की स्पीड की बात करें तो यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। वहीं आगे वाले समय में इसकी ट्रेन की स्पीड 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन पटना से दिल्ली के बीच शाम को चलेगी। यानि नौकरीपेशा लोग या यात्री अपना काम निपटा के पटना से दिल्ली और दिल्ली से पटना पहुंच सकेंगे।

Latest stories