Shahnawaz Hussain: चुनावी दौर के पहले बिहार में बकरे की बलि, बकरीद, दुर्गा पूजा-काली पूजा सुर्खियों में छाया है। दरअसल, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में दुर्गा पूजा-काली पूजा को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। केन्द्र से लेकर बिहार कैबिनेट तक का हिस्सा रहे शाहनवाज हुसैन ने नॉनवेज खाने को लेकर सनसनीखेज बात कह दी है। Shahnawaz Hussain ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि “आपको क्या लगता है गोश्त सिर्फ मुसलमान खाता है? बिहार में बकरीद में जितने बकरे नहीं कटते, उससे ज्यादा काली पूजा-दुर्गा पूजा में बकरे कटते हैं।” शाहनवाज हुसैन द्वारा कही गई इस बात का अंश सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
काली पूजा-दुर्गा पूजा को लेकर Shahnawaz Hussain का सनसनीखेज दावा
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने न्यूज24 के ‘मंथन 2025’ कार्यक्रम में खान-पान को लेकर बड़ी बात कह दी है। एंकर मानक गुप्ता के सवाल का जवाब देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि “आपको क्या लगता है गोश्त सिर्फ मुसलमान खाता है। हम बिहारी हैं, पता है हमको। बिहार में बकरीद में जितने बकरे नहीं कटते, उससे ज्यादा काली पूजा-दुर्गा पूजा में बकरे कटते हैं। हमारे यहां जो मैथिल ब्राह्मण हैं वो सब भी नॉनवेज खाते हैं। बिहारी लोग ज्यादातर खाते हैं, तो क्या सब मुसलमान हैं। ये क्या बात हो गया। खान-पान पर डिबेट की क्या जरूरत है? जिसको पसंद है पिज्जा खाए, जिसको पसंद इडली खाए। खान-पान पर सबकी अपनी-अपनी च्वॉइस होनी चाहिए।” बता दें कि Shahnawaz Hussain के इस सनसनीखेज बयान से सोशल मीडिया पर सनसनी मची है और लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Waqf Act को लेकर क्या बोले शाहनवाज हुसैन?
पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने वक्फ एक्ट को लेकर भी अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा है कि वक्फ एक्ट इसलिए आ रहा है ताकि, वक्फ बोर्ड में मची लूट कम हो सके। Shahnawaz Hussain का कहना है कि “कश्मीरी गेट पर स्थित एक मस्जिद को मुसलमानों ने होटल बना दिया। मुसलमानों द्वारा कब्र तोड़े गए। कोई हिंदू होता तो ऐसा कदाचित नहीं करता। Waqf Act इसीलिए आ रहा है कि वक्फ की संपत्ति की लूट कम हो सके। वक्फ वाले लैंड माफिया हो गए हैं। हमारा इरादा है कि वक्फ संपत्ति की लूट नहीं होनी चाहिए।”