Home देश & राज्य ELECRAMA Expo 2023 का हुआ शानदार आगाज, SERVOKON के ये प्रोडक्ट्स बने...

ELECRAMA Expo 2023 का हुआ शानदार आगाज, SERVOKON के ये प्रोडक्ट्स बने आकर्षण का केंद्र

0
184

ELECRAMA Expo 2023: इंडियन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (IEEMA) की सबसे बड़ी इवेंट ELECRAMA Expo 2023 का आज 18 फरवरी से आगाज हो चुका है। ये चार दिवसीय कार्यक्रम 22 फरवरी 2023 तक चलेगा। ELECRAMA कार्यक्रम में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में आयोजित इस चार दिवसीय कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य बिजली उपकरण निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं और सेवा प्रदाताओं को एक मंच पर लाना है। साथ ही बिजली से बने तमाम उत्पादों की जानकारी लोगों तक पहुंचाना भी इसका लक्ष्य है। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में देश और दुनिया की जानी मानी स्टेबलाइजर और ट्रांसफॉर्मर निर्माता कंपनी सर्वोकॉन अपने बिजली उपकरणों को हॉल नंबर एक में प्रदर्शित करेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप http://bitly.ws/AoaE साइट पर विजिट कर सकते हैं।

SERVOKON क्या है?

SERVOKON जैसी बड़ी कंपनी के मालिक हाजी कमरुद्दीन हैं। हाजी कमरुद्दीन उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने 500 रुपए की नौकरी से अपने करियर की शुरूआत की थी और आज वह अपनी मेहनत और लगन से बुलंदियों की ऊंचाइयों को छू रहे हैं। देश से लेकर विदेश तक उनकी कंपनी के द्वारा बनाए गए ट्रांसफ़ॉर्मर प्रयोग किए जाते हैं। देश की ज़्यादातर मैनुफ़ैक्चरिंग कंपनियाँ सर्वोकॉन के हाई पॉवर ट्रांसफ़ॉर्मर के प्रयोग से बिजली की खपत कम कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रही हैं। सर्वोकोन कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले अभिनेता सैफ अली खान हैं। जो कि, सर्वोकोन के उत्पादों की जानकारी देश और दुनिया तक पहुंचा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बिजली के उपकरणों के खराब होने से क्यों होना परेशान जब है Servokon का जबरदस्त स्टेबलाइजर, देखें Video

SERVOKON के सहयोगी

1-एनटीपीसी
2-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
3-हिमाचल प्रदेश
4-एचएएल
5-भारतीय रेल
6एलआईसी
7-एयरटेल
8-अपोलो
9-अमर उजाला
10-एस्कॉर्ट्स
11-एचडीएफसी बैंक
12-जेट एयरवेज
13केएफसी
14-McDonalds
15-मदर डेयरी

सर्वोकोन के उत्पादों की जानकारी