Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशFarmer Protest: किसानों का ट्रैक्टर मार्च आज, नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर लग...

Farmer Protest: किसानों का ट्रैक्टर मार्च आज, नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर लग सकता है भयंकर जाम; जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Farmers Protest: ‘किसानों से तुरंत बातचीत..,’ खनौरी बॉर्डर पर जारी प्रदर्शन के बीच मान सरकार ने रखा पक्ष! जानें क्या कहा?

Farmers Protest: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर किसानों का जत्था अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। फॉर्मर्स प्रोटेस्ट का प्रमुख चेहरा हैं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल। जगजीत सिंह किसानों का नेतृत्व करते हुए आमरण अनशन पर बैठे हैं जिससे उनकी तबियत भी बिगड़ती जा रही है।

Farmers Protest: AAP सांसदों ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में उठाई आवाज! केन्द्र से दखल देने की मांग

Farmers Protest: सदन में आज पंजाब से चुनकर आए लोकसभा व राज्यसभा सांसदों (आप) का अलग अंदाज नजर आया। आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसदों ने आज सदन में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) के समर्थन में आवाज उठाने का काम किया।

Farmers Protest: ‘पुलिस की तैनाती, इंटरनेट बंद!’ किसानों के ‘दिल्ली कूच’ से पहले आंदोलन स्थगित करने की बात क्यों बोले Anil Vij?

Farmers Protest: 'हमारी मांगे पूरी हो,चाहें जो मजबूरी हो।' हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर ये नारा तब और तेजी से गूंजा जब किसानों ने 'दिल्ली कूच' करने की हूंकार भरी। शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) जारी है।

Farmers Protest: किसानों के घेराव से पहले Lok Sabha स्थगित! Noida से Delhi तक जनजीवन अस्त-व्यस्त; जानें ‘मोदी सरकार’ का स्टैंड

Farmers Protest: विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का हुजूम एक बार फिर दिल्ली कूच करने को आतुर है। किसानों के प्रदर्शन (Farmer Protest) के कारण नोएडा (Noida) से लेकर राजधानी दिल्ली (Delhi) तक आम जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा हैं। सड़कों पर पुलिस की बैरिकेटिंग हैं।

Farmer Protest: किसान उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे ट्रैक्टर रैली आयोजित करने के लिए तैयार हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली-नोएडा सीमा पर बड़े पैमाने पर जाम लग सकता है। किसान यमुना एक्सप्रेसवे, लुहारली टोल प्लाजा और महामाया फ्लाईओवर पर ट्रैक्टर मार्च निकालने की योजना बना रहे हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने इन स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन लगाया है।

किसान आज करेंगे ट्रैक्टर रैली

Farmer Protest के बीच किसानों का आज करेंगे ट्रैक्टर रैली। दिल्ली-नोएडा सीमा को बैरिकेड्स से सील कर दिया जाएगा और पुलिस दिल्ली या नोएडा में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच करेगी। लोगों को असुविधा से बचने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे का उपयोग न करने और वैकल्पिक मार्गों या मेट्रो का उपयोग करने की सलाह दी गई है। बता दें कि यह घटनाक्रम तब हुआ है जब किसानों ने एक निर्णय के बाद 29 फरवरी तक राष्ट्रीय राजधानी की ओर अपना मार्च रोक दिया है।

किसान पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी और शंभू बॉर्डर पर रुके हुए हैं। गौरतलब है कि किसानों ने पहले ही 26 फरवरी को ट्रैक्टर रैली का ऐलान किया था। इससे पहले रविवार को प्रदर्शनकारी किसानों ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की नीतियों पर एक सेमिनार आयोजित किया गया।

Farmer Protest के देखते हुए नोएडा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Farmer Protest
फाइल फोटो प्रतिकात्मक

Farmer Protest को देखते हुए प्रत्याशित यातायात व्यवधानों को प्रबंधित करने के लिए, नोएडा पुलिस ने अपनी यातायात सलाह में विशिष्ट उपायों की रूपरेखा तैयार की है। चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 के रास्ते सेक्टर 14ए फ्लाईओवर का उपयोग कर सकते हैं, जबकि डीएनडी बॉर्डर से आने वाले वाहन सेक्टर 18 में फिल्म सिटी फ्लाईओवर के माध्यम से एलिवेटेड मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। इसी तरह, कालिंदी बॉर्डर से वाहन यहां से गुजर सकते हैं। सेक्टर 37 के रास्ते महामाया फ्लाईओवर पर।

Latest stories