Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यGurugram News: गुरूग्राम की फर्नीचर मार्केट में आग का तांडव, 60 लाख...

Gurugram News: गुरूग्राम की फर्नीचर मार्केट में आग का तांडव, 60 लाख से ज्यादा का माल जलकर राख

Date:

Related stories

Gurugram Viral Video: उफ्फ ये पीड़ा! मृतक अक्षत गर्ग की माता ने की मार्मिक अपील! आरोपी को मिली जमानत पर कही ये बड़ी बात

Gurugram Viral Video: हरियाणा के गुरुग्राम शहर में बीते दिन एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे की चपेट में आने से 23 वर्षीय युवा अक्षत गर्ग की मौत हो गई थी। गुरुग्राम में बीच सड़क पर हुए इस हादसे से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमें बाइक सवार अक्षत और कार चालक के बीच तगड़ी भिड़ंत देखी जा सकती है।

Gurugram News: गुरुग्राम में एक बड़ी घटना घटी है। यहां के सेक्टर 47 की फर्नीचर मार्केट में रविवार (30 जुलाई) देर रात अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी भयानक थी की धीरे-धीरे पूरी मार्केट इसकी चपेट में आ गई और लड़की का सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है की हादसे में 60 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के गुडअर्थ मॉल के पास बनी फर्नीचर मार्केट में आगजनी की ये घटना पेश आई। देर रात दो पुलिस कर्मी पेट्रोलिंग पर थे तभी उन्होंने मार्केट से धुंआ उठता देखा। जब वे मौके पर पहुंचे तो पाया की दुकानों में आग लगी हुई थी। जिसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

60 लाख से ज्यादा का माल जलकर राख

इस दौरान पुलिस कर्मियों ने भी दमकल कर्मियों की मदद की। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दुकानों में रखा फर्नीचर बाहर निकाला और आग बुझाने में मदद की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, 60 लाख से ज्यादा का सामान जलकर राख हो गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।             

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories