Fog Alert 25 Jan 2026: देशभर में एक बार फिर मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक हर जगह तबाही मची हुई है। भयंकर बर्फबारी के कारण पहाड़ों पर पर्यटक कई घंटों से फंसे हुए है। गाड़ियां फिसल रही है। कई जगहों पर तो गाड़ियों के टकराने की खबर है। वहीं अगर मैदानी इलाकों की बात करें तो विभाग की तरफ से कई राज्यों में आंधी, तूफान, बारिश, बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही विभाग ने लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है। स्थिति बेहद चिंताजनक बन गई है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में एक बार फिर मुसीबत बढ़ा सकती है। साथ ही शीतलहर चलने की ठंड की वापसी हो गई है।
इन जगहों पर घने कोहरे का अलर्ट जारी – Fog Alert 25 Jan 2026
25-26 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ/अलग-थलग इलाकों में सुबह/रात के दौरान घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। 25-26 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ अलग-थलग इलाकों में भी सुबह/रात के दौरान घना कोहरा छाने की संभावना है; 25 जनवरी को मध्य प्रदेश में भी यही स्थिति रहेगी। 25-26 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ/अलग-थलग इलाकों में सुबह/रात के दौरान घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है।
25-26 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ अलग-थलग इलाकों में भी सुबह/रात के दौरान घना कोहरा छाने की संभावना है। 25 जनवरी को मध्य प्रदेश में भी यही स्थिति रहेगी। गुजरात में अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होगी और उसके बाद के 4 दिनों में 3-5 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट आएगी।
पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट जारी – Fog Alert 25 Jan 2026
27 और 28 जनवरी को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर व्यापक स्तर तक बारिश/बर्फबारी, बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तथा 60 किमी प्रति घंटे तक के झोंकों वाली तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश/बर्फबारी की भी संभावना है।
इसी दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और मध्य प्रदेश में छिटपुट से लेकर व्यापक स्तर तक हल्की से मध्यम बारिश, बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तथा 60 किमी प्रति घंटे तक के झोंकों वाली हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में तथा 27 और 28 जनवरी को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है।





