रविवार, दिसम्बर 7, 2025
होमख़ास खबरेंGoa Nightclub Fire: भीषण आग से 23 लोगों की गई जान, पीएम...

Goa Nightclub Fire: भीषण आग से 23 लोगों की गई जान, पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले- ‘सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दे रही’

Date:

Related stories

Goa Nightclub Fire: आग किस तरह से अपना भयावह रुप दिखाती है, यह बीती रात को एक बार फिर पता चल गया। गोवा के ‘द बर्च बाय रोमियो लेन’ नाम के एक नाइटक्लब में आग लगने से 20 से अधिक लोगों की जान चली गई। इसमें अधिकतर स्टाफ मेंबर्स थे। पुलिस के मुताबिक, गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर अरपोरा गांव में इस पार्टी नाइटक्लब में रात को करीब 1 बजे भीषण लगी। इसके बाद गोवा नाइटक्लब आग ने अपना कहर दिखाया।

Goa Nightclub Fire के कारणों की जांच करेगी पुलिस

पुलिस ने बताया, “छह लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की जांच चल रही है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

नाइटक्लब आग की घटना पर गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने कहा, “अरपोरा में एक रेस्टोरेंट-कम-क्लब में एक दुखद घटना हुई। रात 12.04 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को आग लगने की जानकारी मिली और पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचीं। आग अब काबू में है, और सभी शव बरामद कर लिए गए हैं। मरने वालों की कुल संख्या 23 है। पुलिस इस घटना के कारणों की जांच करेगी, और हम जांच के नतीजों के आधार पर कार्रवाई करेंगे।”

गोवा नाइटक्लब आग की घटना पर सीएम सावंत और पीएम मोदी ने जताया दुख

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “मैं आरपोरा में हुए दुखद आग लगने की घटना से पैदा हुई स्थिति का करीब से जायज़ा ले रहा हूं, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई और 6 लोग घायल हो गए। सभी छह घायल लोगों की हालत स्थिर है और उन्हें सबसे अच्छा मेडिकल इलाज मिल रहा है। मैंने इस पूरी घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं ताकि कारण का पता लगाया जा सके और जिम्मेदारी तय की जा सके।”

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा नाइटक्लब आग की घटना पर दुख जताते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। पीएम मोदी ने एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर कहा, “गोवा के अरपोरा में आग लगने की घटना बहुत दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हों। मैंने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत जी से स्थिति के बारे में बात की। राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दे रही है।”

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories