Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरें24 फसलों पर MSP, लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी का वादा; जानें...

24 फसलों पर MSP, लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी का वादा; जानें BJP के संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए क्या है खास?

Date:

Related stories

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की सत्ता में दशकों से काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर अपना प्रभुत्व बरकरार रखते हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने को बेताब है। इसी क्रम में BJP की ओर से आज संकल्प पत्र भी जारी कर दिया है। बीजेपी की ओर से जारी किए गए संकल्प पत्र में किसानों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्ग व पिछड़े समाज से आने वाले लोगों के लिए बड़े-बड़े वादे किए गए हैं। ऐसे में आइए हम आपको हरियाणा बीजेपी के संकल्प पत्र और उनके द्वारे किए गए वादों के बारे में विस्तार से बताते हैं। (Haryana Assembly Election 2024)

किसानों और युवाओं से खास वादा

बीजेपी की ओर से जारी की गई संकल्प पत्र में हरियाणा के किसानों और युवाओं को खास तरज़ीह दी गई है। संकल्प पत्र के माध्यम से वादा किया गया है कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनी तो 24 फसलों की खरीदारी घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर होगी। वहीं 2 लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया गया है। इसके अलावा 5 लाख युवाओं को नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड उपलब्ध कराकर रोजगार के अवसर देने का वादा किया गया है। वहीं IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण और प्रति शहर 50000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन देने का वादा भी है।

महिलाओं के लिए क्या है खास?

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई बीजेपी के संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए भी खास ऐलान किए गए हैं। संकल्प पत्र में लिखा गया है कि अगर हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी तो सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। वहीं हर घर गृहणी योजना के तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा भी है। छात्राओं को लुभाने के लिए बीजेपी ने अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलेज जाने वालीं सभी छात्राओं को स्कूटर देने का वादा किया है।

संकल्प पत्र की अन्य खास बातें

संकल्प पत्र में स्पष्ट किया गया है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति दी जाएगी। वहीं सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों को मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी। बीजेपी ने DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि करने और पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड गठित करने का वादा किया है।

संकल्प पत्र में ये भी स्पष्ट किया गया है कि सरकार बनने पर विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत करने के साथ केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी। खिलाड़ियों के लिए खास ऐलान करते हुए हरियाणा के हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी बनाने का और शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास देने का वादा किया गया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories