---Advertisement---

Haryana News: आपात स्थिति में झटपट मिलेगा इलाज! मरीजों के लिए 100 से अधिक एंबुलेंस खरीदने की योजना, गुरुग्राम को होगा बड़ा फायदा

Haryana News: हरियाणा सरकार 129 नई एंबुलेंस खरीदने की योजना बना रही है, ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं को और रफ्तार दी जा सके।

Avatar of Gaurav Dixit

By: Gaurav Dixit

On: बुधवार, जनवरी 28, 2026 3:40 अपराह्न

Haryana News
Follow Us
---Advertisement---

Haryana News: हरियाणा सरकार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को और रफ्तार देने की दिशा में तैयारी कर रही है। इसी क्रम में 129 नई एंबुलेंस खरीदने की योजना बन रही है। राज्य के सभी जिलों में तैनात होने वालीं एंबुलेंस आपात स्थिति में मरीजों को झटपट इलाज मुहैया कराने में कारगर साबित होंगी।

हरियाणा सरकार 10 नई एंबुलेंस को गुरुग्राम में तैनात करने की योजना बना रही है, जहां जनसंख्या ज्यादा है। ऐसे में शासन की इस पहल से गुरुग्राम वासियों को बड़ा लाभ होने की संभावना है। ये कदम इसलिए उठाए जाने की योजना है, ताकि आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवाओं को दूर-दराज के स्थानों तक पहुंचाया जा सके।

100 से अधिक एंबुलेंस खरीदने की योजना बना रही हरियाणा सरकार

सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को रफ्तार देने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग 129 नई एंबुलेंस खरीदने की योजना पर काम कर रहा है। इनमें से 10 एंबुलेंस गुरुग्राम के लिए होंगी जहां राज्य भर से मरीजों का आवागमन रहता है।

सरकार की कोशिश है कि उन्नत जीवन रक्षक प्रणाली, बुनियादी जीवन रक्षक प्रणाली और रोगी परिवहन एम्बुलेंस से लैस नए वाहन आपातकालीन सेवा के लिए तत्पर रहें। जून 2026 तक 70 एंबुलेंस की डिलीवरी शुरू होगी। वहीं 59 एंबुलेंस आउटसोर्स की जाएंगी, ताकि हरियाणा के सभी जनपदों में तीन से चार एंबुलेंस तैनात किए जाएं और मरीजों को त्वरित लाभ मिल सके। 

गुरुग्राम को होगा बड़ा फायदा!

सरकार की इस पहल से आधुनिक सुविधाओं से लैस 10 एंबुलेंस गुरुग्राम में तैनात किए जाएंगे। दरअसल, गुरुग्राम हरियाणा राज्य का ऐसा शहर है जहां पूरे प्रदेश से लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए आते हैं। इसके साथ ही एक बड़ी आबादी गुरुग्राम में रहती है जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले लोग शामिल हैं।

यही वजह है कि सरकार भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और आवासीय क्षेत्रों में रणनीतिक रूप से एंबुलेंस तैनात कर किसी भी अनहोनी को टालने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। स्वास्थ्य विभाग की कोशिश है कि आपात की स्थिति में किसी भी मरीज के पास एंबुलेंस सेवा औसत समय दस मिनट से कम में पहुंच जाए। ऐसा होने पर मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा जहां आपात स्थिति में उन्हें त्वरित इलाज मिलना शुरू होगा। 

Avatar of Gaurav Dixit

Gaurav Dixit

गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Namo Bharat Train

जनवरी 28, 2026

Aparna Yadav

जनवरी 28, 2026

Budget 2026

जनवरी 28, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 28, 2026

CM Bhagwant Mann

जनवरी 28, 2026

Sarkari Naukri 2026 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जनवरी 28, 2026