Haryana News: हरियाणा सरकार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को और रफ्तार देने की दिशा में तैयारी कर रही है। इसी क्रम में 129 नई एंबुलेंस खरीदने की योजना बन रही है। राज्य के सभी जिलों में तैनात होने वालीं एंबुलेंस आपात स्थिति में मरीजों को झटपट इलाज मुहैया कराने में कारगर साबित होंगी।
हरियाणा सरकार 10 नई एंबुलेंस को गुरुग्राम में तैनात करने की योजना बना रही है, जहां जनसंख्या ज्यादा है। ऐसे में शासन की इस पहल से गुरुग्राम वासियों को बड़ा लाभ होने की संभावना है। ये कदम इसलिए उठाए जाने की योजना है, ताकि आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवाओं को दूर-दराज के स्थानों तक पहुंचाया जा सके।
100 से अधिक एंबुलेंस खरीदने की योजना बना रही हरियाणा सरकार
सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को रफ्तार देने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग 129 नई एंबुलेंस खरीदने की योजना पर काम कर रहा है। इनमें से 10 एंबुलेंस गुरुग्राम के लिए होंगी जहां राज्य भर से मरीजों का आवागमन रहता है।
सरकार की कोशिश है कि उन्नत जीवन रक्षक प्रणाली, बुनियादी जीवन रक्षक प्रणाली और रोगी परिवहन एम्बुलेंस से लैस नए वाहन आपातकालीन सेवा के लिए तत्पर रहें। जून 2026 तक 70 एंबुलेंस की डिलीवरी शुरू होगी। वहीं 59 एंबुलेंस आउटसोर्स की जाएंगी, ताकि हरियाणा के सभी जनपदों में तीन से चार एंबुलेंस तैनात किए जाएं और मरीजों को त्वरित लाभ मिल सके।
गुरुग्राम को होगा बड़ा फायदा!
सरकार की इस पहल से आधुनिक सुविधाओं से लैस 10 एंबुलेंस गुरुग्राम में तैनात किए जाएंगे। दरअसल, गुरुग्राम हरियाणा राज्य का ऐसा शहर है जहां पूरे प्रदेश से लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए आते हैं। इसके साथ ही एक बड़ी आबादी गुरुग्राम में रहती है जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले लोग शामिल हैं।
यही वजह है कि सरकार भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और आवासीय क्षेत्रों में रणनीतिक रूप से एंबुलेंस तैनात कर किसी भी अनहोनी को टालने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। स्वास्थ्य विभाग की कोशिश है कि आपात की स्थिति में किसी भी मरीज के पास एंबुलेंस सेवा औसत समय दस मिनट से कम में पहुंच जाए। ऐसा होने पर मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा जहां आपात स्थिति में उन्हें त्वरित इलाज मिलना शुरू होगा।
