Home एजुकेशन & करिअर HBSE 10th 12th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा...

HBSE 10th 12th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी? कक्षा 12वीं का रिजल्ट इस दिन होगा डिक्लेयर? यहां चेक करें

HBSE 10th 12th Result 2025: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए रिजल्ट जारी करने की तारीखों, जांच प्रक्रियाओं और अन्य आवश्यक विवरणों के बारे में सभी नवीनतम जानकारी यहां साझा की जा रही है। इसके लिए छात्रों को इस खबर के अंत तक बने रहने की सलाह दी जाती है।

0
HBSE 10th 12th Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
HBSE 10th 12th Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HBSE 10th 12th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर आई है। ताजा अपडेट यह है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अब से किसी भी समय कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर सकता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार HBSE Board Result 2025 जारी करने की अंतिम तैयारियों में जुटा हुआ है। ध्यान रहे कि इस साल हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2025 तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं।

HBSE 10th 12th Result 2025 कब आएगा?

मालूम हो कि पिछले साल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट 12 मई 2025 को जारी किया था। जबकि 12वीं कक्षा के नतीजे 30 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे जारी किए गए थे। ध्यान दें कि हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट 10वीं कक्षा की परीक्षा समाप्त होने के 47वें दिन घोषित किया गया था।

जबकि 12वीं कक्षा के नतीजे परीक्षा समाप्त होने के 28वें दिन घोषित किए गए थे। अब सवाल यह है कि HBSE 10th 12th Result 2025 कब आएगा? इस सवाल का जवाब जानने से पहले ध्यान रखें कि इस साल हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च 2025 तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड पिछले साल के ट्रेंड के मुताबिक 45 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी करने की योजना बना रहा है। लेकिन कई चीजें सवालों के घेरे में हैं, जिन पर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। सबसे पहले तो हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा समाप्त हुए 42 दिन हो चुके हैं। वहीं 10वीं की परीक्षा समाप्त हुए 53 दिन होने वाले हैं।

यानि इस बार बोर्ड पिछले साल के मुकाबले दोनों कक्षाओं के रिजल्ट जारी करने में Board Of School Education Haryana देरी कर रहा है। खासकर 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो अभी तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक अपडेट साझा नहीं किया गया है।

इन सबके बावजूद इस साल Haryana Board Results 2025 की घोषणा तिथि को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि रिजल्ट आज यानि 12 से 15 मई के बीच जारी होने की संभावना है। हालांकि खबर लिखे जानें तक रिजल्ट घोषणा को लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक बयान हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी नहीं किया गया है।

Haryana Board Results 2025 कैसे करें चेक

जानकारी हो कि हरियाणा HBSE कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए रिजल्ट जारी करने की तारीखों, जांच प्रक्रियाओं और अन्य आवश्यक विवरणों के बारे में सभी नवीनतम जानकारी यहां साझा की जा रही है। इसके लिए छात्रों को इस खबर के अंत तक बने रहने की सलाह दी जाती है। वहीं, ध्यान दें कि रिजल्ट घोषित होने के बाद आप Haryana Board Results 2025 Link के जरिए कैसे चेक कर पाएंगे, यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

HBSE 10th 12th Result 2025 ऐसे करें चेक

  • छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करें।

  • छात्र कक्षा का चयन करें और अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

  • अब कैप्चा वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करें।

  • अंत में सर्च रिजल्ट पर क्लिक करें।

  • अब आपका Haryana Board Results 2025 स्क्रीन पर होगा।

  • इसे डाउनलोड करें और अपने संदर्भ के लिए एक प्रिंट कॉपी लें।

ये भी पढ़ें: CBSE 10th 12th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 13 मई को आएगी या फिर कब? जानें ताजा अपडेट

Exit mobile version