HBSE 10th 12th Result 2025: तमाम ऐसे छात्र जो हरियाणा बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा का हिस्सा बने थे, उनके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। एचबीएसई टेंथ ट्वेल्थ रिजल्ट 2025 की इंतजार में आस भरी निगाह लगाए बैठे उन तमाम छात्रों को इससे राहत मिलेगी, जो आगे की शिक्षा के लिए देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में जाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको कुछ आसान से स्टेप्स बताते हैं जिसकी मदद से अभ्यर्थी फटाफट HBSE 10th 12th Result 2025 चेक कर सकते हैं और तय प्रोसेस के तहत अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी किए गए HBSE 10th 12th Result 2025 चेक करने का तरीका
इन खास स्टेप्स की मदद से अभ्यर्थी बोर्ड की ओर से जारी किए गए 12वीं कक्षा के परिणाम चेक कर सकते हैं-
1- सर्पप्रथम Haryana Board की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org पर जाएं।
2- इसके बाद BSEH Haryana Board 10th 12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
3- यहां अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
4- फिर सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।
5- सबमिट विकल्प को चुनते ही परिणाम स्क्रीन पर नजर आएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
हरियाणा बोर्ड परीक्षा परिणाम से जुड़ी खास बात
गौर करने वाली बात है कि 85.66 फीसदी छात्रों ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में बाजी मारी है। एक ओर जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 89.41 फीसदी रहा है, वहीं दूसरी ओर लड़कों का पास प्रतिशत 81.86 फीसदी रहा है। जनपदों का बात करें तो हरियाणा का जिंद जिला में छात्रों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं नूंह में छात्रों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है।
नोट– हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम अभी नहीं जारी हुआ है। हालांकि, 12वीं कक्षा का परिणाम जारी होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड जल्द ही 10वीं कक्षा का परिणाम भी जारी कर सकता है।