KMP Expressway: हरियाणा वाले बहुत जल्द दिल्ली को टक्कर देते हुए नजर आएंगे। दरअसल, कुंडली मानेसर-पलवल एक्सप्रेस यानी की वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के आस-पास नए शहरों को बसाने की तैयारी चल रही है। खबरों की माने इस एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर 5 नए शहरों को बसाया जाएगा। इसके साथ ही 1000 एकड़ में ग्लोबल सिटी को भी बसाया जाएगा।खबरों की माने तो हरियाणा के सोहना में ग्लोबल सिटी बनाई जाएगी। ये 1000 एकड़ में सोहना में बनाई जाएगी। इस ग्लोबल सिटी में इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सड़क से लेकर पानी और बिजली के साथ तमाम सारी हाईटेक मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी।
KMP Expressway के किनारों में बहेगी हरियाणा विकास की लहर
आपको बता दें, वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे साल 2018 में सार्वजनिक रुप से खोल दिया गया है। ये एक्सप्रेस वे 135.6 किलोमीटर का है। इसे 6 लेन का बनाया गया है। इस एक्सप्रेस वे को इसलिए बनाया गया था, ताकि भारी वाहनों को दिल्ली से होकर ना गुजरान पड़े और यातायात सुचारु रुप से चलती रहे। लेकिन अब केएमपी एक्सप्रेसवे के किनारों को विकसित किया जा रहा है। जिसका लाभ सीधे तौर पर हरियाणा राज्य को होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुंडली, बहादुरगढ़, मानेसर, सोहना और पलवल इन पांच जगहों के आस-पास 5 बड़े शहरों को बसाया जाएगा। इन शहरों को बसाने में 50 हजार हेक्टेयर जमीन लगेगी। इसकी खोज जारी है। केएमपी एक्सप्रेस वे के किनारे नए शहर बसने से व्यापार , रोजगार के साथ-साथ लोगों को अच्छी सोसाइटी में रहने का मौका मिलेगा। ये पांचों शहर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। खबरों की मानें तो हरियाणा के इन इलाकों में अंतरराष्ट्रीय निवेशक इनवेस्ट कर सकते हैं।
सोहना में बनेगी 1000 एकड़ जमीन पर हाईटेक ग्लोबल सिटी
आपको बता दें, सोहना में 1000 एकड़ की जमीन पर ग्लोबल सिटी बनाई जाएगी। सोहना को दक्षिण गुरुग्राम या ग्रेटर गुरुग्राम के नाम से भी जाना जाता है। हरियाणा के लिए ये बहुत ही खास रहने वाला है। अगर ये ग्लोबल सिटी बनती है तो दिल्ली को टक्कर दे सकती है। इस सिटी को बसाने का प्रमुख उद्देश्य रोजगार और व्यावसाय के साथ लोगों के जीवन स्तर को सुधारना है। खबरों की माने तो ये दुबई के बिजनेस बे की तरह डेवलेप किया जाएगा। लगभग 1800 करोड़ से बनने वाली इस ग्लोबल सिटी को साल 2026 तक कंप्लीट किया जा सकता है। वहीं, हरियाणा में बनने वाले 5 नए शहर साल 2041 तक बनकर तैयार हो सकते हैं।






