शुक्रवार, मई 17, 2024
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशHighest Average Salary in India: यूपी बना देश का सबसे अधिक सैलरी...

Highest Average Salary in India: यूपी बना देश का सबसे अधिक सैलरी देने वाला प्रदेश, जानें कौन-कौन से राज्य इस लिस्ट में हैं शामिल

Date:

Related stories

JEE Advanced 2024 के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र, जानें डाउनलोड करने की प्रक्रिया

JEE Advanced 2024: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड के लिए पंजीकरण करा चुके छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है।

Highest Average Salary in India: जुलाई 2023 तक के लिए एवरेज सैलरी सर्वे के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। इसके अनुसार भारत में वेतन का औसत 18,91,085 रुपये है। देश में मोस्ट कॉमन अर्निंग 5,76,851 रुपये है। इस आंकड़े के जरिए महिलाओं और पुरूषों के बीच सैलरी का औसत अंतर भी देखा जा सकता है। महिलाओं के मुकाबले पुरूषों को अधिक सैलरी मिलती है।

यह भी पढ़ें:Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में दिखा उछाल, जानिए रविवार को देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों का हाल

आंकड़ों के अनुसार

पुरुषों की एवरेज सैलरी- 19 लाख 53 हजार रुपये
महिलाओं की एवरेज सैलरी- 15 लाख 16 हजार रुपये हैं।

138 देशों इस सर्वे में शामिल

बता दें ये सैलरी सर्वे दुनिया के 138 देशों के हजारों कर्मियों का डाटा प्रस्तुत करता है। भारत का सैलरी डाटा 11570 कर्मियों के वेतन पर आधारित है। डिफरेंट जॉब प्रोफाइल पर बेस्ड है ये सर्वे, इनमें मैनेजमेंट और बिजनेस फिल्ड में सबसे अधिक सलाना सैलरी का एवरेज है जोकि, 29,50,185 रुपये है। इसके बाद दूसरे नंबर पर 27,02,962 रुपये है ये कानूनी प्रोफेशनल्स की सलाना सैलरी है।

20 साल से अधिक अनुभव वालों की सैलरी

जिन लोगों को नौकरी में 20 साल या अधिक समय का अनुभन है, इन लोगों को 38,15,462 रुपये सैलरी दी जाती है । 16 से 20 साल के एक्सपीरियंस रखने वाले लोगों की सैलरी 36 लाख 50 हजार से अधिक है। डॉक्टरेट की डिग्री वाले लोगों की एवरेज सैलरी 27 लाख 52 हजार से ज्यादा है। हाईस्कूल डिग्री से नीचे के लोगों की औसतन सैलरी 11 लाख 12 हजार से अधिक है।

सैलरी देने के मामले में यूपी नंबर 1

आंकड़ों के मुताबिक साल 2022 में उत्तर प्रदेश में एवरेज मासिक सैलरी 20730 रुपये है। पश्चिम बंगाल में एवरेज मासिक सैलरी 20210 रुपये है। देश का आर्थिक कैपिटल माना जाने वाला शहर तीसरे नंबर पर रहा। यहां 20110 रुपये एवरेज मासिक सैलरी है। वहीं बिहार चौथे नंबर पर रहाय यहां एवरेस मंथली सैलरी 19960 रुपये है। राजस्थान और मध्य प्रदेश पांचवे नंबर पर रहा यहां एक महीने की एवरेज सैलरी 19740 रुपये है। तमिलनाडु सतावें स्थान पर रहा 19600 रुपये मिलती है मासिक सैलरी। कर्नाटक में 19150 रुपये एवरेज सैलरी 9वें स्थान पर गुजरात रहा यहां पर एवरेज मासिक सैलरी 18,880 रुपये है।

यह भी पढ़ें:Seema Haider की अजब प्रेम कहानी, प्यार के लिए सरहद लांघी, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी जमानत ?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories