सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंJagdeep Dhankhar का इस्तीफा होने के घंटों बाद PM Modi ने तोड़ी...

Jagdeep Dhankhar का इस्तीफा होने के घंटों बाद PM Modi ने तोड़ी चुप्पी! BJP शीर्ष नेतृत्व की खामोशी से उठे तमाम गंभीर सवाल

Date:

Related stories

Jagdeep Dhankhar: सियासी गलियारों का तापमान बढ़ाते हुए जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया है। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर जहां एक ओर कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष हमलावर है, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी खेमा में चुप्पी छाई है। देर शाम इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ को बीजेपी शीर्ष नेतृत्व की ओर से उत्तम स्वास्थ्य का संदेश भी नहीं मिल पाया। हालांकि, अब Jagdeep Dhankhar के इस्तीफे के कई घंटों बाद पीएम मोदी ने चुप्पी तोड़ी है। तमाम उठते सवालों के बीच प्रधानमंत्री ने जगदीप धनखड़ के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है। वहीं अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत BJP शीर्ष नेतृत्व के तमाम नेता अभी भी इस मसले पर खामोश हैं जिसको लेकर सवालों के अंबार लग रहे हैं।

उपराष्ट्रपति के पद से Jagdeep Dhankhar का इस्तीफा होने के घंटों बाद PM Modi ने तोड़ी चुप्पी!

देर शाम दिल्ली में उपराष्ट्रपति कार्यालय से जारी हुए एक पत्र देखते ही देखते देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में चर्चा का विषय बन गया। इस पत्र में जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा पेश करने की बात कही थी। फिर शुरू हुआ कयासों का दौर और जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के अलग-अलग कारण बताए जाने लगे। हालांकि, सत्तारुढ़ दल BJP से जुड़े तमाम शीर्ष नेता Jagdeep Dhankhar से जुड़े इस प्रकरण को लेकर खामोश रहे। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत अन्य कुछ नेताओं का नाम इसमें सामने आता है। हालांकि, अब अंतत: पीएम मोदी ने चुप्पी तोड़ते हुए जगदीप धनखड़ के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।

इस्तीफा होने के लगभग 12 घंटे बाद पीएम मोदी के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।” पीएम मोदी के इस पोस्ट को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं।

BJP शीर्ष नेतृत्व की खामोशी से उठे तमाम गंभीर सवाल!

विपक्ष से जुड़े तमाम नेता केन्द्र की सत्तारुढ़ दल बीजेपी पर हमलावर हैं। पवन खेड़ा, जयराम रमेश, मनोज झा, अखिलेश यादव समेत तमाम विपक्षी नेताओं का कहना है कि Jagdeep Dhankhar के इस्तीफे का कारण कुछ और ही है। मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू होने के साथ पहले दिन राज्यसभा में उनकी उपस्थिति और फिर जेपी नड्डा द्वारा ये कहना कि ‘नथिंग विल गो ऑन रिकॉर्ड’ सुर्खियां बटोर रहा है।

सांसद पप्पू यादव ने तो यहां तक कह दिया कि Jagdeep Dhankhar जेपी नड्डा के कथन से आहत हो गए। एक ओर जहां विपक्ष देर रात से ही जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को बड़ा मुद्दे बताते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा रहा है। वहीं दूसरी ओर सत्तारुढ़ दल बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में इस मुद्दे को लेकर खामोशी छाई है। यही वजह है कि कई तरह के गंभीर सवाल उठ रहे हैं और धनखड़ साहब के इस्तीफे के तार कई मसलों से जोड़े जा रहे हैं। फिलहाल चर्चाओं का दौर जारी है और देखना दिलचस्प होगा कि आगे इस प्रकरण में क्या कुछ सामने आता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories