Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यकिस्मत हो तो ऐसी! Punjab के रिक्शा चालक का लगा जैकपॉट, रातों-रात...

किस्मत हो तो ऐसी! Punjab के रिक्शा चालक का लगा जैकपॉट, रातों-रात हुआ करोड़ों का मालिक

Date:

Related stories

Punjab:  पैसों के मामले में शॉर्टकट आजमाना बहुत से लोगों को बेहद पसंद आता हैं, शॉर्टकट यानी कम समय में बहुत अधिक पैसे कमाना। इसका सबसे आसान तरीका लोग अक्सर लॉटरी को समझते हैं। लाॅटरी से जुड़ी हुई एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। पंजाब के मोगा जिले में एक रिक्शा चालक की ढाई करोड़ की लॉटरी लगी है। बता दें कि, रिक्शा चालक ने 500 रुपए की लॉटरी कर दी थी जिसके बाद उसे ढाई करोड़ की लॉटरी लगी हैं।

रिक्शा चालक की लगी ढाई करोड़ की लॉटरी

कुछ लोगों को लॉटरी की टिकट खरीदने का शौक होता है। वह अपनी सेविंग में से हर महीने लॉटरी खरीदते हैं और इंतजार करते रहते हैं कि कब उनकी लॉटरी लगेगी? ऐसा ही कुछ पंजाब के मोगा जिले में भी देखने को मिला है। बता दें कि, एक रिक्शा चालक अक्सर लॉटरी की टिकट खरीदा करता था। रिक्शा चालक गुरुदेव सिंह ने बताया कि उसने 500 रुपए की लॉटरी खरीदी थी और परमात्मा ने उसकी सुन ली। जिसके बाद उसे पूरे ढाई करोड़ की लॉटरी लगी है।

40 सालों से सड़कों पर गड्ढ़ों में मिट्टी भरते थे

आपको बता दें कि रिक्शा चालक गुरुदेव सिंह की उम्र 90 वर्ष है। 90 वर्ष की उम्र में भी वह रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उन्होंने बताया कि, अपनी किस्मत आजमाते हुए बैसाखी के दिन 500 रुपए का बंपर लॉटरी टिकट खरीदा था। गुरदेव सिंह का कहना है कि, ये सब उनके सेवा भाव की वजह से हुआ है। वो पिछले 40 सालों से सड़कों पर होने वाले गड्ढ़ों में मिट्टी भरते थे ताकि कोई सड़क हादसा ना हो, और साथ ही सड़क के किनारे पेड़-पौधों को पानी देते थे। गुरदेव सिंह अनुसार जो 40 साल से उन्होंने सेवा की है उसका फल ही उन्हें मिला है।

Also Read: जल्द लॉन्च होने वाली BMW X3 M40i की बुकिंग शुरू, जानें कैसा होगा इंजन और किन फीचर्स से होगी लैस

गरीबों की सेवा और बच्चों के लिए घर बनाने में खर्च करेंगे पैसे

रिक्शा चालक गुरुदेव सिंह लॉटरी के पैसों से रातों-रात मालामाल हो चुके हैं। 90 वर्ष की उम्र में उनकी काम करने की और गरीबों की सेवा करने के लिए ललक वाकई में काबिले तारीफ हैं। इस उम्र में भी उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी और लोग लॉटरी की टिकट खरीदते रहे, यही वजह है कि उन्हें ढाई करोड़ की लॉटरी लगी है। वही उनका कहना है कि, उन्हें उनके अच्छे कर्मों का फल मिल गया है। वही लॉटरी के ढाई करोड़ भी उसे अपने बच्चों के लिए घर बनाना चाहते हैं। बता दें कि गुरुदेव सिंह की चार बेटियां और एक बेटा है। इसके साथ ही इन पैसों को गरीबों की सेवा करने में भी लगाना चाहते हैं।

Also Read: पहली मुलकात में पामेला की बहनों को निहार रहे थे यश चोपड़ा, जानें दिलचस्प लव स्टोरी

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories