शनिवार, सितम्बर 7, 2024
होमख़ास खबरेंIndependence Day 2024: पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत इन लोगों ने...

Independence Day 2024: पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत इन लोगों ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को दी बधाई, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आखिर कब थमेगा बारिश का दौर? IMD रिपोर्ट में सामने आया बड़ा दावा; जानें डिटेल

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश का दौर पिछले कई दिनों से जारी है। मौसम विभाग (IMD) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 जून से 6 सिंतबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में कुल 615mm बारिश हो चुकी है।

Vinesh Phogat को लेकर Brij Bhushan Singh द्वारा दिए बयान पर जमकर बरसे Bajrang Punia, BJP नेता को दे दी बड़ी नसीहत

Bajrang Punia: हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ओलंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने नई पारी की शुरुआत करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया है। विनेश और बजरंग के इस कदम की चर्चा देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही है।

Independence Day 2024: देश आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। गौरतलब है कि 15 अगस्त 1947 से भारत देश अग्रेजों से आजाद हुआ था। वहीं आज पीएम मोदी 11वीं बार दिल्ली के लाल किला से झड़ा फहराएंगे। लाल किले पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। पूरी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। स्वंतत्रता दिवस पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को बधाई दी है।

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा कि “सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं जय हिंद!

मेरे साथी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जय हिंद”!

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को बधाई देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि पूरा “देश स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए तैयार है,

मैं एक बार फिर आपको, विशेषकर सशस्त्र बलों के हमारे बहादुर जवानों को, जो अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी स्वतंत्रता की रक्षा करते हैं, शुभकामनाएं देती हूं”।

अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

गृह मंत्री अमित शाह ने स्वतंत्र दिवस पर देशवासियों को बधाई देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आज का दिन सभी भारतवासियों के लिए राष्ट्र के प्रति निष्ठा, कर्त्तव्य व शहीदों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिन है। उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूँ,

जिन्होंने देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करवाने के लिए योगदान दिया। आइए, आज हम सभी भारत को विश्व में सबसे आगे ले जाने का संकल्प लें और आजादी के नायकों के सपनों के भारत का निर्माण करें”।

आजादी हमे चांदी की थाली में नहीं मिली थी

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मैं इस स्वतंत्रता दिवस पर सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देता हूं। आजादी हमें अंग्रेजों ने चांदी की थाली में रखकर नहीं दी थी, इसके लिए हजारों क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। कई लोगों ने अपनी जान बचाई और अपनी जवानी इसी में बिताई।” अंडमान और निकोबार की जेल, मैं उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं। हम संकल्प करते हैं कि हमें देश के लिए जीना है और आइए 2047 तक विकासशील भारत का संकल्प लें, यही पीएम नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण है”।

Latest stories