सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंIndependence Day 2025: देशभक्ति के जश्न में सोशल मीडिया अकाउंट को दें...

Independence Day 2025: देशभक्ति के जश्न में सोशल मीडिया अकाउंट को दें नया लुक, इन खूबसूरत DP और स्टेटस से दिखाएं सहभागिता

Date:

Related stories

Independence Day 2025: इंडिपेंडेंस डे 2025 का खुमार देश भर में देखा जा रहा है और आजादी का जश्न लोग अलग-अलग तरीके से मना रहे हैं। ऐसे में आप भी अपने इस दिन को खास बनाने के लिए Social Media प्लेटफॉर्म पर डीपी और Status को बदलकर सहभागिता दिखा सकते हैं। देश के लिए आपके जज्बात को जाहिर करने के लिए काफी है। Independence Day 2025 DP और स्टेटस बदलने से आपके फॉलोअर्स देश के लिए प्यार को देख आपकी तारीफ करेंगे। यह हर किसी में जांबाजी को भरने के लिए काफी होने वाला है। ऐसे में आप इन खूबसूरत डीपी और स्टेटस से अपने सोशल मीडिया अकाउंट को नया लुक दे सकते हैं।

चुनरी वाले इस तिरंगे से Social Media को बनाएं इंडिपेंडेंस डे 2025 पर खूबसूरत

इस फोटो में केसरिया सफेद और हरी चुनरी लहरा रही है और इसके साथ ही तिरंगा का यह अद्भुत नजारा देखकर देशभक्ति का जुनून आपके अंदर भी आ आएगी। आप इसे DP और Status दोनों में लगा सकते हैं जो काफी खूबसूरत है।

Independence Day 2025 पर इन महानायकों को कर सकते हैं याद

स्वतंत्रता दिवस पर आप इन महानायकों को याद कर सकते हैं जिसमें महात्मा गांधी से लेकर सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह जैसे देश नायक को आप प्यार दिखा सकते हैं। उनकी यह स्पेशल फोटो आप Independence Day 2025 के मौके पर लगा सकते हैं। आप देश के एग्जाम इन महानायकों को डीपी और स्टेटस के जरिए याद कर सकते हैं।

तिरंगा की झलक भी है काफी खूबसूरत

हाथ में तिरंगा लेकर दौड़ता हुआ आदमी देश को सलामी देने के लिए काफी है जो आप DP और स्टेटस पर लगाकर देश भक्ति के रंग को एक अलग ट्विस्ट दे सकते हैं। आप इस खूबसूरत फोटो से अपने Social Media अकाउंट को इंडिपेंडेंस डे 2025 से अलग लुक दे।

हाथ की बुलंदी देश की हिम्मत को बयां करने के लिए काफी

Independence Day 2025 पर आप बंद मुट्ठी वाले तिरंगे की फोटो को भी Status और डीपी पर लगा कर देश के लिए जुनून को दिखा सकते हैं जो काफी खूबसूरत है। आपकी बुलंद इरादे के साथ-साथ देश के लिए आपके प्यार को दिखा सकता है।

इंडियन मैप का अद्भुत नजारा बना सकता है आपका सोशल मीडिया को खूबसूरत

इंडिपेंडेंस डे 2025 पर इंडियन मैप की खूबसूरत तस्वीर को डीपी और स्टेटस पर लगा सकते हैं। इसे अपने कांटेक्ट के साथ शेयर करें जो वाकई काफी खूबसूरत और इसपर लिखा हुआ मैसेज किसी का भी दिल जीत लेगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories