India Pakistan Ceasefire Agreement: आधिकारिक रूप से इस बात की तस्दीक हो गई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्द का दौक तत्काल प्रभाव से थमेगा। इसकी पुष्टि अब विदेश सचिव विवेक मिस्री ने भी कर दी है। सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विट कर इंडिया पाकिस्तान सीजफायर एग्रीमेंट के बारे में जानकारी दी। फिर उसके बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने भी इसकी पुष्टि कर दी। अंतत: अब भारत की ओर से भी विदेश सचिव विवेक मिस्री ने India Pakistan Ceasefire Agreement से जुड़ी खबर पर मुहर लगा दी है। अब सवाल है कि क्या IMF से भीख मांगने की नौबत आने और वैश्विक स्तर पर फजीहत झेलने के बाद पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए हैं? इस सवाल के इर्द-गिर्द चर्चा करते हुए तमाम तमाम कयासों पर बात करेंगे।
India Pakistan Ceasefire Agreement पर भारत सरकार ने लगाई आधिकारिक मुहर
भारतीय विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक रूप से इंडिया पाकिस्तान सीजफायर एग्रीमेंट पर मुहर लगा दी गई है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है कि “पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 17:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 12:00 बजे फिर से बात करेंगे।” राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे के बाद India Pakistan Ceasefire Agreement को लेकर भारत सरकार की मुहर ने स्थिति को स्पष्ट कर दिया है।
इंडिया पाकिस्तान सीजफायर एग्रीमेंट के बाद तेज हुआ कयासों का दौर
सवाल कई हैं, पर जवाब को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। आज सुबह की ही बात है कि जब पाकिस्तान को IMF की ओर से 1 बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद मिली। तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान ने आर्थिक मदद के लिए गुहार लगाई थी जिसके बाद भीख कहे जानी वाली ये रकम पड़ोसी मुल्क को दी गई। उससे पूर्व समूचे दुनिया में पाकिस्तान की खूब फजीहत हुई थी और भारतीय सेना ने तो पड़ोसी मुल्क के एयरबेस समेत कई ढ़ाचों को नेस्तनाबूद कर दिया था। ऐसे में इतना सब कुछ होने के बाद फटाफट India Pakistan Ceasefire Agreement का खबर आना कई संभावनाओं को जन्म देता है। यही वजह है कि इस संबंध में कयासों का बाजार गर्म है और कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।